एन. श्रीनिवासन फिर बने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Webdunia
रविवार, 26 जून 2016 (17:33 IST)
चेन्नई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन फिर से तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष बन गए हैं। 
टीएनसीए की शनिवार को हुई 86वीं वार्षिक बैठक में श्रीनिवासन लगातार 15वीं बार संघ के अध्यक्ष चुने गए। सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन के खिलाफ मैदान में कोई भी नहीं खड़ा हुआ और वे दोबारा बिना किसी विरोध के टीएनसीए के अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहे।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन 2002-03 में पहली बार टीएनसीए के अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया को हराया था। 
 
71 वर्षीय श्रीनिवासन उस समय मुश्किल में फंस गए थे, जब 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम सामने आया था। बाद में श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई से हटना पड़ा था। इसके बाद उन्हें आईसीसी से भी अलग कर दिया गया था। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख