राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच पर चक्रवात का खतरा

Webdunia
सोमवार, 4 नवंबर 2019 (18:27 IST)
राजकोट। भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में हुए पहले टी-20 मुकाबले से पहले प्रदूषण ने कोहराम मचाया था और अब राजकोट में 7 नवंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात ‘माहा’ का खतरा मंडरा रहा है। 
 
भारतीय मौसम विभाग चक्रवात माहा गुरुवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मैच को प्रभावित कर सकता है। माहा के 6 नवंबर को गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की संभावना है और 7 नवंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है जो दूसरे टी-20 मुकाबले का दिन है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक अच्छी खबर यह है कि यह चक्रवात 5 नवंबर की सुबह तक गंभीर हो जाएगा और धीरे धीरे कमजोर होता चला जाएगा। 
 
चक्रवात माहा सोमवार की सुबह अरब सागर के मध्य में स्थित था जो गुजरात के तट से 600 किलोमीटर दूर है। इसके मंगलवार को गुजरात की तरफ बढ़ने की संभावना है। मौसम अधिकारियों का कहना है कि माहा तूफानी चक्रवात में बदल सकता है और यह बुधवार की अर्धरात्रि या गुरुवार के तड़के गुजरात के तट से टकरा सकता है। 
 
राजकोट मध्य गुजरात में है और यह तटीय इलाके से 100 किलोमीटर दूर है। इस तूफान की वजह से गुजरात में 6 और 7 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो दूसरा मुकाबला बुरी तरह प्रभावित होगा। बांगलादेश ने दिल्ली में पहला मैच 7 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 
 
दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए उनका 100वां टी-20 मैच होगा। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे। दिल्ली का मैच रोहित का 99वां मैच था और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 98 टी-20 मैचों के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। हालांकि वह इस उपलब्धि का जश्न नहीं मना सके थे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत ने यह मैच भी गंवा दिया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

अगला लेख