बांग्लादेश ने टी-20 में भारत को हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया की हार के 5 कारण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2019 (09:39 IST)
नई दिल्ली। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्द्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था। बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है।
ALSO READ: मुशफिकुर का नाबाद अर्धशतक, टी20 में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया
दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया। इसे बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के हार के 5 कारण-
 
1. खराब बल्लेबाजी : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी खराब रही। उसके ओपनिंग बल्लेबाज भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में 9 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल और पंत भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे रन बनाने में बेबस नजर आए। अय्यर भी अति आक्रामकता के चलते 22 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। डेब्यू करने वाले शिवम दुबे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वे 1 रन पर ही पैवेलियन लौट गए।
ALSO READ: बांग्लादेशी कोच रसेल डोमिंगो बोले, शाकिब प्रकरण से बांग्लादेश के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा
2. टीम इंडिया की लचर फील्डिंग : टीम इंडिया की हार का कारण खराब फील्डिंग भी रही। लचर फील्डिंग से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रन चुराने का मौका मिला। टीम इंडिया ने रन आउट के कई ऐसे मौके गंवाए, जो विकेट में बदल सकते थे। 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने मुश्फिकुर रहीम का आसान सा कैच छोड़ दिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है। कैच छूटने के बाद रहीम ने 20 रन ठोंक दिए।
 
3. गेंदबाज नहीं दिखा पाए कमाल : भारत की हार का कारण उसकी खराब गेंदबाजी भी कही जा सकती है। गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में जरूर विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ने महज 39 गेंदों में अपना स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। टीम इंडिया के गेंदबाज बांग्लादेश के बड़ी साझेदारियों को तोड़ने में नाकाम रहे। आखिरी 3 ओवर में बांग्लादेश को 35 रनों की दरकार थी लेकिन 18वें और 19वें ओवर में ही भारत ने 31 रन देकर मैच को बांग्लादेश की झोली में डाल दिया था।
 
4. टॉस : भारत की हार का एक कारण टॉस हारना भी रहा। जब मैदान पर ड्यू (ओस) हो तो टॉस काफी बड़ा फैक्टर होता है। बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, क्योंकि दिल्ली में रात को ओस पड़ती है और इससे बल्लेबाजी करने में आसानी होती है।
 
5. नहीं किया डीआरएस का सही इस्तेमाल : टीम इंडिया के हार के कारणों में डीआरएस का सही इस्तेमाल नहीं करना भी रहा। मुश्फिकुर रहीम एक नहीं 2-2 बार एलबीडब्ल्यू आउट थे लेकिन विकेटकीपर पंत को एक बार भी पता नहीं चला कि गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही है। पंत ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस जरूर खराब करा दिया। 10वें ओवर की गेंद पर पंत ने सौम्य सरकार के खिलाफ कैच की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया। गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी अपील नहीं की लेकिन पंत ने रोहित को रिव्यू के लिए कहा और भारत का डीआरएस खत्म हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख