पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर पहलगाम हमले को लेकर भड़का, लगाई शहबाज शरीफ को लताड़, कहा शर्म करो

कृति शर्मा
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (17:34 IST)
पहलगाम में जो हमला हुआ उसने सिर्फ भारत को ही नहीं पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, हर तरफ इसकी कड़ी निंदा हो रही है, भारत ने भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले की निंदा दूसरे देशों को लीडर्स ने भी की है लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) चुप्पी साधे हुए हैं और उनकी चुप्पी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर और हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने उन्हें बुरी तरह लताड़ा है और आरोप लगाते हुए कहा है कि सच जानते हुए वे छुपा रहे हैं, शरीफ चुप रहकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आपको सच्चाई पता है। आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।"



 

इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई है जो अपने ही देश में घूमने गए थे। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 




 
दानिश को इस ट्वीट पर जिस तरह के रिएक्शन मिले उसके बाद उन्होंने कहा "जब भी मैं कुछ ट्वीट करता हूं तो कुछ भारतीय मुसलमान नाराज़ क्यों हो जाते हैं?"

<

Why do some Indian Muslims get offended whenever I tweet something? Genuinely curious — just asking.

— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 23, 2025 >
दानिश कनेरिया ने ट्वीट करने के बाद जब एक यूजर ने उनसे पूछा " तुम पाकिस्तान में खाते हो, पाकिस्तान के लिए खेलते हो, पाकिस्तान क्रिकेट से मशहूर हो गए हो। और अब पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हो। शर्म आनी चाहिए तुम्हें"

 
तब दानिश ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा "मैं पाकिस्तान या उसके लोगों के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं। पाकिस्तान की आवाम ने आतंकवाद के हाथों सबसे ज्यादा नुकसान उठाया है। वे ऐसे नेतृत्व के हकदार हैं जो शांति के लिए खड़ा हो, न कि ऐसा जो आतंकवादियों को पनाह दे या जब निर्दोषों की हत्या हो तो चुप रहे।मैंने एक बार गर्व के साथ पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी। मैंने क्रिकेट के मैदान पर अपना पसीना और खून बहाया। लेकिन अंत में, मेरे साथ पहलगाम हमले के पीड़ितों से अलग व्यवहार नहीं किया गया ,  केवल हिंदू होने के कारण निशाना बनाया गया।
 
"आतंकवाद को सही ठहराने वालों पर शर्म आनी चाहिए। हत्यारों को बचाने वालों पर शर्म आनी चाहिए। मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं। मैं मानवता के साथ खड़ा हूं।"

<

I am not speaking against Pakistan or its people. The Awam of Pakistan have suffered the most at the hands of terrorism. They deserve leadership that stands for peace, not one that shelters terrorists or stays silent when innocents are murdered.

I once wore Pakistan’s jersey… https://t.co/CDf17g0pkz

— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 24, 2025 >
दानिश का क्रिकेट करियर
61 Test : 261 विकेट 
18 ODI : 15 विकेट 
206 First Class मैच: 1024 विकेट
 
 
पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने भी इस हमले की सदी निंदा कर पोस्ट किया है। 
 
हमले के बाद नहीं हुई IPL मैच में आतिशबाजी 
23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर रखी और एक मिनट का मौन भी रखा। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने हमले की निंदा की। मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बजा और खिलाड़ी एक मिनट मौन के लिए खड़े रहे। मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं दिखे और आतिशबाजी भी नहीं हो रही है। गेंदों के बीच में कोई म्यूजिक नहीं बजाया गया।

<

Let's all stand for peace and humanity.

A minute's silence was observed in Hyderabad to pay respect to the victims of Pahalgam terror attack.

All the players, support staff, commentators & match officials are wearing black armbands for tonight's game. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/PIVOrIyexY

— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025 >
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में ये फैसले लिए गए। ये फैसले पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख देंगे। सीसीएस की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों के बारे में बताया।


 
  • पाकिस्तानियों का वीजा रद्द।
  • पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता स्थगित।
  • अटारी चेक पोस्ट को बंद किया गया। 
  • भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा।
  • पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटा कर 30।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख