गावस्कर, पोंटिंग के क्लब में शामिल हुए वार्नर

Webdunia
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014 (17:23 IST)
एडिलेड। डेविड वार्नर ने वर्ष 2014 में दूसरी बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े और इस तरह से 1 साल में दो बार यह कारनामा करने वाले वे दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने। वार्नर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 145 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए।

इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में इसी साल मार्च में 135 और 145 रन बनाए थे। वार्नर से पहले वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकाट ने 1955, भारत के सुनील गावस्कर ने 1978, श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा ने 1997 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 2006 में एक साल में दो बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे।

भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वार्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन ने जनवरी 1948 में मेलबोर्न में 132 और नाबाद 127 रन बनाए थे। वार्नर ने अपना 11वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक लगाया। इस तरह से वे इस साल छह शतक लगा चुके हैं।

एक कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 7 शतक लगाए थे। मैथ्यू हेडन ने 2002 में 6 और पोंटिंग ने 2003 में 6 शतक बनाए थे। एक वर्ष में सर्वाधिक 9 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है।

इस पारी के दौरान वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में इस साल 2014 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक 75.78 की औसत से 1061 रन बनाए हैं। भारत के ईशांत शर्मा शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सातवां और उनके करियर में कुल 20वां अवसर है जबकि वे खाता नहीं खोल पाए।

भारत की तरफ से सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड जहीर खान (29) के नाम पर है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया