बैन के बाद David warner का पहला शतक, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (19:11 IST)
ब्रिसबेन। डेविड वॉर्नर (David warner) के नाबाद 151 और मार्नस लाबुचांगे (नाबाद 55) रन की जबरदस्त पारियों से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 1 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 9 विकेट शेष रहते 72 रन की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में पहली पारी की शुरुआत की और ओपनर वॉर्नर ने जो बर्न्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 222  रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की।

जो बर्न्स ने 166 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 97 रन बनाए और अपने शतक से मात्र 3 रन दूर थे कि 61वें ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर मेहमान पाकिस्तानी टीम के यासिर शाह ने उन्हें बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन खेल समाप्ति तक बर्न्स के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। स्टम्प्स तक वॉर्नर और लाबुचांगे ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की अविजित साझेदारी कर ली है।

वॉर्नर ने अपनी 265 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर नाबाद 151 रन और लाबुचांगे ने 94 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाकर नाबाद 55 रन बना लिए हैं। वॉर्नर का बॉल टेम्परिंग में 1 वर्ष के निलंबन के बाद यह पहला और ओवरऑल 22वां टेस्ट शतक है।

वॉर्नर को 52 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब नसीम ने उनका कैच लपक लिया, लेकिन यह नो बॉल निकली। वॉर्नर 93 के स्कोर पर रनआउट होने से भी बचे और अंत में अपने स्कोर को 150 पार ले गए और 2 वर्षों के अपने टेस्ट शतक सूखे को भी खत्म किया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख