बैन के बाद David warner का पहला शतक, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (19:11 IST)
ब्रिसबेन। डेविड वॉर्नर (David warner) के नाबाद 151 और मार्नस लाबुचांगे (नाबाद 55) रन की जबरदस्त पारियों से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 1 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 9 विकेट शेष रहते 72 रन की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में पहली पारी की शुरुआत की और ओपनर वॉर्नर ने जो बर्न्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 222  रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की।

जो बर्न्स ने 166 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 97 रन बनाए और अपने शतक से मात्र 3 रन दूर थे कि 61वें ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर मेहमान पाकिस्तानी टीम के यासिर शाह ने उन्हें बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन खेल समाप्ति तक बर्न्स के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। स्टम्प्स तक वॉर्नर और लाबुचांगे ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की अविजित साझेदारी कर ली है।

वॉर्नर ने अपनी 265 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर नाबाद 151 रन और लाबुचांगे ने 94 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाकर नाबाद 55 रन बना लिए हैं। वॉर्नर का बॉल टेम्परिंग में 1 वर्ष के निलंबन के बाद यह पहला और ओवरऑल 22वां टेस्ट शतक है।

वॉर्नर को 52 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब नसीम ने उनका कैच लपक लिया, लेकिन यह नो बॉल निकली। वॉर्नर 93 के स्कोर पर रनआउट होने से भी बचे और अंत में अपने स्कोर को 150 पार ले गए और 2 वर्षों के अपने टेस्ट शतक सूखे को भी खत्म किया।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख