DDCA अब बदल रहा है फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (17:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नामकरण करने का फैसला लिया है। भविष्य में जब यहां कोई मैच होंगे, तब इसका नाम होगा अरुण जेटली स्टेडियम। असल में डीडीसीए अरुण जेटली की याद को हमेशा जिंदा रखने के लिए यह निर्णय किया है क्योंकि वे एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। 
 
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 12 सितम्बर को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक समारोह का आयोजन करेगा। 
 
यह समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरन रीजीजू भी हिस्सा लेंगे। समारोह में आधिकारिक रूप से फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम होने की घोषणा की जाएगी। साथ ही स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली पर किए जाने का भी ऐलान होगा।

भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे जेटली ने दिल्ली क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। फिलहाल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंडिया टीवी के रजत शर्मा हैं। उन्होंने कहा कि जेटली के प्रोत्साहन और सहयोग के कारण ही भारतीय क्रिकेट टीम को वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आशीष नेहरा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी मिले हैं। 
 
रजत शर्मा ने कहा कि अरुण जेटली ने न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है, बल्कि फिरोजशाह कोटला को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया। स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ ही विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूप बनाने का श्रेय भी जेटली को जाता है। 
 
बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम की स्थापना 1883 में हुई थी। कुछ सालों पहले तक इसकी दर्शक क्षमता 30 हजार के भीतर होती थी लेकिन अब यहां पर 41 हजार 820 क्रिकेट दर्शक मैचों का लुत्फ ले सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख