डुमिनी और एल्गर के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने दबदबा बनाया

Webdunia
शनिवार, 5 नवंबर 2016 (18:02 IST)
पर्थ। डीन एल्गर और जेपी डुमिनी के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन चाय ब्रेक तक दबदबा बनाते हुए अपनी बढ़त 293 रन की कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 295 रन बना लिए।
एल्गर 112 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि डुमिनी चाय से पहले अंतिम गेंद पर 141 रन पर आउट हो गए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 250 रनों की भागीदारी निभाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने में मदद की। प्रोटियाज ने दूसरे दिन दूसरी पारी में जल्दी विकेट गंवा दिए थे।
 
डुमिनी ने पीटर सिडल (35 रन देकर 2 विकेट) की वाइड गेंद को खेलने की कोशिश में बल्ला छुआ दिया, ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन अंपायर अलीम डार ने इसे ठुकरा दिया जिसके बाद इस फैसले की समीक्षा की गई जिसमें डुमिनी आउट पाए गए।
 
बाएं हाथ के खिलाड़ी डुमिनी ने 225 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने वाका मैदान पर अपना टेस्ट आगाज किया और दोनों ने लंच और चाय के बीच में अपने 5वें टेस्ट शतक पूरे किए।
 
चाय तक एल्गर 218 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगा चुके थे। उन्होंने नाथम ल्योन की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव से अपना सैकड़ा पूरा किया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख