चेन्नई को 14 करोड़ की चपत लगा गए चोटिल दीपक चाहर, आधे आईपीएल 2022 से रहेंगे बाहर

Webdunia
गुरुवार, 3 मार्च 2022 (11:50 IST)
चेन्नई: आईपीएल की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 2022 सीज़न की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है, उनके मुख्य तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर अगर पूरे आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो कम से कम चोट की वजह से टूर्नामेंट के बड़े हिस्से में अनुपलब्ध रह सकते हैं।

क्रिकइंफ़ो को पता चला है कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दीपक को जो क्वाड्रीसेप (जांघ की मांसपेशियों) में दरार आई थी, उससे ठीक होने में उन्हें कई सप्ताह लग सकते है, जिसका मतलब है कि वह 26 मार्च से 29 मई तक खेले जाने वाले आईपीएल में खेलने से चूक सकते हैं।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों के अनुसार चाहर के आठ हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की संभावना है।बीसीसीआई सूत्र ने  कहा, ‘‘चाहर कम से कम आठ हफ्तों के लिये बाहर हैं जिसका मतलब है कि वह आइपीएल 2022 के आधे हिस्से में नहीं खेलेंगे। ’’

मेगा नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक

आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है जहां यह तेज गेंदबाज चोट से उबरने की प्रक्रिया में है।

29 वर्षीय दीपक आईपीएल 2022 की नीलामी में दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी थे, जिन्हें सीएसके ने 14 करोड़ में ख़रीदा था। गेंदबाज़ी हरफ़नमौला के रूप में उभरने के बाद उनको ख़रीदने के लिए नीलामी में प्रतिस्पर्धा देखी गई थी। अपने पिछले तीन वनडे मैचों में दीपक ने मैच बदलने वाली पारियां खेली थी, जिसमें 69* (श्रीलंका के ख़िलाफ़), 54 (साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़) और 38 (वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़) शामिल हैं।

नीलामी में पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद में उनको लेकर प्रतिस्पर्धा हुई और सीएसके अंत में बोली में कूदी। दीपक 2018 से सीएसके का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। हालांकि नीलामी में सीएसके की रणनीति अपने पिछले कोर ग्रुप को जोड़ने की ही रही थी। दीपक के लिए उन्होंने 11 करोड़ की बोली लगाई, जो उनके आईपीएल नीलामी ​इतिहास की सबसे बड़ी बोली भी थी।
ALSO READ: IPL 2022: इन 5 मैदानों पर 14-15 मार्च से अभ्यास करना शुरु करेंगीं टीमें

10 लाख से तय किया था 14 करोड़ का सफर

दीपक आईपीएल में सबसे पहले राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए 2016 में खेले थे, तब वह अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ थे और उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइज़ में ख़रीदा गया था। 2018 की मेगा नीलामी में उन्हें सीएसके ने 80 लाख रुपये में ख़रीदा।

यह उनके लिए अच्छी ख़रीद साबित हुई, जहां दीपक ने 58 मैचों में 58 विकेट लिए, जिसमें 42 विकेट पावरप्ले (पहले छह ओवर) में थे, जो पिछले चार सालों में सबसे ज़्यादा थे, उनके बाद न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में 27 विकेट लिए हैं।चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें क्रमश: 10 और 26 विकेट झटके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

अगला लेख