जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली

Webdunia
शनिवार, 14 मई 2016 (15:10 IST)
विशाखापट्टनम। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में रविवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर इस लय को कायम रखने उतरेगी।
 
दिल्ली ने लीग के शुरुआती चरण में प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद लगातार पराजय झेलनी पड़ी। सनराइजर्स के खिलाफ शुक्रवार को मिली जीत से हालांकि जहीर खान की कप्तानी वाली टीम के हौसले बुलंद हुए होंगे।
 
दिल्ली के 10 मैचों में 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स और गुजरात लॉयंस 14-14 अंक लेकर उससे आगे है। दूसरी ओर मुंबई के लिए यह मैच 'करो या मरो' का है और रविवार को हारने पर टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। मुंबई के 12 मैचों में 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। रविवार के बाद उसका सिर्फ 1 मैच रह जाएगा।
 
सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया हालांकि कप्तान जहीर चोट के कारण उस मैच से बाहर रहे। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2 और तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने भी 2 विकेट लिए। सनराइजर्स के बल्लेबाज 8 विकेट पर 146 रन ही बना सके।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए क्विंटोन डिकॉक ने 44 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 34 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल मैच हटाने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद विशाखापट्टनम मुंबई का घरेलू मैदान है। मुंबई का प्रदर्शन इस सत्र में औसत रहा है लेकिन अब रविवार के मैच में कोई कोताही बरतना उस पर भारी पड़ेगा। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 7 विकेट से हार से मुंबई का आत्मविश्वास गिरा है।
 
कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई का शीर्षक्रम नाकाम रहा जबकि पंजाब के मध्यम तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के सामने मध्यक्रम नहीं टिक सका। पंजाब ने 3 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । पिछली 3 पारियों में नाकाम रहे कप्तान रोहित शर्मा पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा।
 
टीमें-
 
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मयंक अग्रवाल, खलील अहमद, सैम बिलिंग्स, कार्लेस ब्रेथवेट, नाथन कूल्टर नाइल, क्विंटोन डिकॉक, जेपी डुमिनी, अखिल हर्वेडकर, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, महिपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रिस मौरिस, शाहबाज नदीम, करुण नायर, पवन नेगी, ऋषभ पंत, प्रत्यूष सिंह, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव।
 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, मिशेल मैक्लीनागन, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, टिम साउदी, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, आर. विजय कुमार, कोरे एंडरसन, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डि लांगे, सिद्धेश लाड़, किशोर कामथ, कृणाल पंड्या, दीपक पूनिया, नितिश राणा, जितेश शर्मा, नत्थू सिंह, अक्षर वखारे, मार्टिन गुप्टिल। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख