देवधर ट्रॉफी के फाइनल में रहाणे और किशन ने ठोके शतक

Webdunia
शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (17:25 IST)
नई दिल्ली। कप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 144) और विकेटकीपर ईशान किशन (114) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से इंडिया सी ने इंडिया बी के खिलाफ देवधर ट्रॉफी के फाइनल में शनिवार को 7 विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडिया सी के ओपनरों ने 30.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस आधार दे दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते इंडिया बी के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई की। 
 
रहाणे ने 156 गेंदों पर नाबाद 144 रन में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक अपनी टीम की पारी को अपने कन्धों पर संभाले रखा। रहाणे ने लिस्ट ए का अपना 10वां शतक बनाया। 20 वर्षीय किशन ने भी अपने कप्तान के साथ कदमताल करते हुए मात्र 87 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए। किशन अपना तीसरा शतक बनाने के बाद  टीम के 210 के स्कोर पर आउट हुए। 
 
शुभमन गिल ने 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 39 रन ठोके। टीम के स्कोर में 17 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। 
 
इंडिया बी की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 52 रन पर 3 विकेट, दीपक चाहर ने 83 रन लुटाकर 2 विकेट और मयंक मारकंडे ने 70 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख