देवदत्त पडिक्कल का लगातार सातवां अर्द्धशतक, कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

WD Sports Desk
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (11:22 IST)
Devdutt Padikkal Vijay Hazare Trophy : देवदत्त पडीक्कल और रविचंद्रन स्मरण (Smaran Ravichandran) के मुश्किल पिच पर स्पिनरों का डटकर सामना करने के बाद बनाए गए अर्धशतकों की मदद से कर्नाटक ने बुधवार को हरियाणा को 6 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।
 
हरियाणा के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसमें कप्तान और उसके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पहले ही ओवर में आउट हो गए।

<

- POTM in Quarter Final.
- POTM in Semi Final.

DEVDUTT PADIKKAL - THE FUTURE OF INDIAN CRICKET  pic.twitter.com/5jFP4k1oXn

— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2025 >
लेकिन देवदत्त (86 रन, आठ चौके, एक छक्का) और स्मरण (76 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने यह लक्ष्य 47.2 ओवर में पांच विकेट पर 238 रन बनाकर हासिल कर लिया।
 
अब चार बार की चैम्पियन कर्नाटक का सामना खिताब के लिए विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

<

Devdutt Padikkal has just crossed 2000 List A runs in 31 innings, averaging 83.33 (!!) with a 92 strike rate. #VijayHazareTrophy

— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 15, 2025 >

 
अग्रवाल के आउट होने के बाद केवी अनीश (22 रन) ने पहला रन बनाने के लिए 14 गेंद का सामना किया और धीमी पिच पर सहज नहीं लगे।
 
लेकिन क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 102 रन बनाने वाले देवदत्त और 21 वर्ष के स्मरण ने संयम से खेलकर अपने अर्धशतक पूरे किए।

<

Devdutt Padikkal has recorded his 7th consecutive fifty-plus score in the #VijayHazareTrophy. Nearly 2000 runs in the tournament with a 98+ average. Unreal!

— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 15, 2025 >
इससे पहले कर्नाटक के गेंदबाजों ने हरियाणा को बैकफुट में रखा जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाश शेट्टी ने 34 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 36 रन देकर दो और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 40 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

ALSO READ: BGT हारने के बाद खिलाड़ियों की पत्नियों को लेकर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

हिमांशु राणा (44 रन) और कप्तान अंकित कुमार (48 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कोई साझेदारी नहीं बनी। बल्कि अंतिम विकेट के लिए अनुज ठकराल और अमित राणा की जोड़ी द्वारा बनाये 39 रन की बदौलत टीम नौ विकेट पर 237 रन का सममानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख