गेंदबाजों से खुश नहीं हैं धोनी

Webdunia
मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (09:19 IST)
बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 में भले ही नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 54 रन की आसान जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए कि अगर टीम को टूर्नामेंट का खिताब जीतना है तो उसे अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
 
धोनी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के बाद कहा, 'अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमारे बल्लेबाज हर बार 240 रन नहीं बनाएंगे।' सुरेश रैना ने 43 गेंद में 90 रन की पारी खेली जिससे चेन्नई की टीम ने आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं।
 
सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 242 रन बनाने के बाद डोल्फिंस को 20 ओवर में 188 रन पर रोक दिया।
 
धोनी ने कहा कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट समान रही। रैना और मैकुलम को शानदार शुरुआत का श्रेय जाता है। हमारे गेंदबाज जूझ रहे हैं और ऐसे में 15 से 20 रन अतिरिक्त बनाना महत्वपूर्ण होता है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राडर्स के हाथों शिकस्त के बाद चेन्नई की टीम की यह पहली जीत है।
 
मैन ऑफ द मैच रैना ने उम्मीद जताई कि वह आगामी मैचों में भी इसी लय के साथ बल्लेबाजी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब आपके पास स्मिथ और मैकुलम जैसे बल्लेबाज होते हैं और आपको अच्छी शुरुआत मिलती है तो फिर आप सकारात्मक होकर खेल सकते हो।
 
डोल्फिंस के कप्तान मोर्ने वान विक ने कहा कि ब्रावो के खेल ने अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा कि उसके गेंदबाजी के लिए आने तक हम मैच में बने हुए थे। उसने कौशल का शानदार नजारा पेश किया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया