करुणारत्ने दोहरे शतक से चूके, श्रीलंका मजबूत

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (23:43 IST)
दुबई। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने चार रन से दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन डिनर तक पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 461 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
करुणारत्ने ने 105 गेंद की अपनी पारी में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन बनाए। उन्होंने कप्तान दिनेश चांदीमल (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 146, निरोशन डिकवेला (52) के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 और दिलरूवान परेरा (58) के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।
 
डिनर के समय रंगना हेराथ 14 जबकि सुरंगा लकमल दो रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 254 रन के साथ की। करुणारत्ने 133 जबकि चांदीमल 49 रन से आगे खेलने उतरे। चांदीमल ने 156 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि करुणारत्ने ने 315 गेंद में 150 रन पूरे किए। यासिर शाह ने चांदीमल को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा।
 
करुणारत्ने को इसके बाद डिकवेला के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। डिकवेला ने सिर्फ 48 गेंद में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके तुरंत बाद मोहम्मद अब्बास की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दे बैठे।
 
करुणारत्ने ने इसके बाद 184 रन के अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा लेकिन चार रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। उन्हें वहाब रियाज ने बोल्ड किया। दिलरूवान भी अर्धशतक जड़ने के बाद यासिर की गेंद पर बोल्ड होकर उनका चौथा शिकार बने। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

अगला लेख