Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिनेश चांदीमल ने रंगना हेरात को दिया जीत का श्रेय

हमें फॉलो करें दिनेश चांदीमल ने रंगना हेरात को दिया जीत का श्रेय
, मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (17:10 IST)
अबुधाबी। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने पहले रोमांचक टेस्ट में पाकिस्तान पर मिली 21 रन की जीत के लिए अनुभवी स्पिनर रंगना हेरात की प्रशंसा की है।
       
हेरात ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 43 रन पर छह विकेट निकालकर श्रीलंका को 21 रन से शानदार जीत दिला दी थी। पाकिस्तान इस मैच में केवल 136 रन के लक्ष्य का सामना कर रहा था और उसका जीतना एक समय औपचारिकता मात्र ही लग रहा था लेकिन लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अपने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन से बड़ा उलटफेर कर दिया।
       
39 वर्षीय हेरात ने मैच में कुल 11 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट प्रारूप में अपने 400 विकेट की उपलब्धि भी हासिल कर ली। वे यह कारनामा करने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी हैं। चांदीमल ने शेख ज़ाएद स्टेडियम में जीत के बाद कहा, मैं अपने करियर में हमेशा उन्हें टीम में चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि वे और कितने वर्ष खेलेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वे जो भी कर सकते हैं, टीम के लिए करेंगे।
        
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, वह एक चालाक सीनियर खिलाड़ी हैं और वे टीम के लिए संपत्ति की तरह हैं। वे मेरा बहुत समर्थन करते हैं और सभी खिलाड़ियों की भी मदद करते हैं। उन्होंने क्रिकेट से यही सीखा है और हर युवा खिलाड़ी उनसे बात करने जाता है और उनकी गेंदबाजी और अनुभव को साझा करता है।
        
अगस्त में भारत के हाथों अपनी घरेलू जमीन पर 0-3 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद चांदीमल ने माना कि पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी जमीन पर उनकी टीम ने जैसा प्रदर्शन किया वह उससे काफी खुश हैं। श्रीलंका ने जून 2014 के बाद किसी ऊंची रैंकिग की टीम से यह पहला मैच जीता है।
              
चांदीमल ने कहा, भारत के खिलाफ तो हमने बेहद ही लचर प्रदर्शन किया लेकिन हमने इस जीत का काफी इंतजार किया और आखिरकार वह हमें मिल गई। मैं अपने सभी खिलाड़ियों को इस जीत के लिए श्रेय दूंगा। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हमारे खिलाड़ियों ने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला और मुझे यकीन है कि बाकी की सीरीज़ में भी हम ऐसा ही खेल जारी रखेंगे। 
 
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हम अपनी फिटनेस के साथ-साथ टीम में फील्डिंग और अनुशासन जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दे रहे हैं। हर खिलाड़ी ने अभ्यास में अपना शत-प्रतिशत दिया है और टीम प्रबंधन भी हमारी काफी मदद कर रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का दूसरा मैच दिन-रात्रि होगा, जो शुक्रवार से दुबई में शुरू होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : सानिया गिरीं, बोपन्ना को फायदा