अनुशासनात्मक नियम का उल्लंघन करने पर नवदीप को मिला 1 डीमेरिट अंक

Webdunia
सोमवार, 5 अगस्त 2019 (18:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुशासनात्मक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 1 डीमेरिट अंक दिया गया है।
 
वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नवदीप को फ्लोरिडा के लौडरहिल में खेले गए पहले ट्वंटी-20 मैच के दौरान आईसीसी की अनुशासन समिति के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो खिलाड़ियों के व्यवहार या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है, जो आउट होने वाले बल्लेबाज को उत्तेजित कर सकती है।
 
आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में यह घटना घटित हुई थी। मैच के चौथे ओवर में निकोलस पूरन को आउट करने के बाद सैनी को वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज को जाने का इशारा करते देखा गया था।
 
वैश्विक संस्था ने कहा कि सैनी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है जिसकी मैच रैफरी जैफ क्रो ने सिफारिश की थी जिससे उनके खिलाफ आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

मैदानी अंपायर नाइजेल डुगिड और ग्रेगरी ब्रेथवेट, थर्ड अंपायर लेस्ली रीफर और चौथे अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने सैनी को आरोपी ठहराया था। सैनी का यह पदार्पण मैच था जिसमें उन्होंने 17 रनों पर 3 विकेट निकाले थे और 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे।
 
किसी भी खिलाड़ी के 24 महीने में 4 डीमेरिट अंक होने पर ये अंक मैच निलंबन में तब्दील हो जाते हैं और खिलाड़ी निलंबित हो जाता है जबकि 2 निलंबन अंकों से खिलाड़ी 1 टेस्ट या 2 वनडे या 2 टी-20 मैचों से निलंबित हो जाता है। (वार्ता)
 

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया