Ishan Kishan : दुलीप ट्रॉफी फाइनल आज से, 21 साल के ईशान किशन पर सबकी निगाहें

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (09:16 IST)
बेंगलुरु। इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच बुधवार से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाने वाले दुलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल मुकाबले में लय में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें टिकी हुई हैं। दिन-रात्रि प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस पांच दिवसीय मुकाबले में किशन इंडिया रेड की कप्तानी करेंगे।

झारखंड का 21 साल का यह क्रिकेटर बेहतरीन फार्म में है। ईशान ने भारत ए के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन पर नजरें इसलिए भी होंगी क्योंकि आगमी व्यस्त सत्र को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता ऋषभ पंत के कार्यभार प्रबंधन को लेकर गंभीर है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के शुरूआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे किशन को फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया है जिसकी कप्तानी गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल कर रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर हुए करुण नायर इंडिया रेड की मध्यक्रम को मजबूत करेंगे।

नायर ने टूर्नामेंट एक शतक के अलावा 90 से ज्यादा के दो स्कोर बनाकर फॉर्म में होने का संकेत दिया। राजस्थान के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर और हिमाचल के अंकित कलसी ने भी टूर्नामेंट में शतक लगाये हैं।

पांचाल उम्मीद करेंगे उनके बल्लेबाज फाइनल में लय बरकरार रखे। आखिरी लीग मुकाबले में आवेश खान ने अर्धशतकीय पारी खेल इंडिया ग्रीन के खिलाफ टीम को पहली पारी में एक रन की बढ़त दिला कर तीन अंक हासिल करने में अहम योगदान दिया था।

मध्यप्रदेश का 22 साल के इस तेज गेंदबाज ने इंडिया ब्लू के खिलाफ चार विकेट लिए थे। जयदेव उनादकट, केरल के तेज गेंदबाज संदीप वारियर और झारखंड के वरुण आरोन इस मुकाबले से राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करेंगे।

इंडिया ग्रीन की कप्तानी विदर्भ के दो बार के रणजी चैम्पियन कप्तान फैज फजल करेंगे। अक्षत रेड्डी लय में है लेकिन टीम को दूसरे बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होगी। फाइनल के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मार्कंडेय को राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है।

अंकित राजपूत, तनवीर उल हक और आफ स्पिनर अक्षय वाखरे पर इंडिया रेड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने की जिम्मेदारी होगी। टूर्नामेंट के दो मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं और इस मुकाबले में भी इसकी भूमिका हो सकती है।

ये हैं दोनों टीमें-

इंडिया रेड :
प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, महिपाल लोमरोर, करुण नायर, अक्षय वखारे, वरुण आरोन, आदित्य सरवटे, हरप्रीत सिंह भाटिया, अवेश खान, अंकित आर कलसी, संदीप वारियर, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेट कीपर)।

इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शौरी, सिद्धेश लाड, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, तनवीर उल-हक, मिलिंद कुमार, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, अक्षत रेड्डी, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर) जयंत यादव।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख