मार्कराम का शतक, ऑस्ट्रेलिया जीत से एक विकेट दूर

Webdunia
रविवार, 4 मार्च 2018 (22:32 IST)
डरबन। एडेन मार्कराम ने अपने संयम और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया लेकिन उनके आउट होते हुए मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को बिखेर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट क्रिकेट में आज यहां जीत के करीब पहुंच गया।

दक्षिण अफ्रीका ने 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल समाप्त किए जाने तक नौ विकेट पर 293 रन बनाए हैं। वह अभी लक्ष्य से 124 रन पीछे है जबकि ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त लेने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत है।

मार्कराम ने 143 रन बनाकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 49 रन के स्कोर से उबारा। बाद में मार्कराम और क्विटंन डिकाक (नाबाद 81) ने छठे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद जगायी। स्टंप उखड़ने के समय डिकाक के साथ मोर्ने मोर्कल खेल रहे थे।

उन्होंने अब तक 27 गेंदों सामना किया है लेकिन खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 227 रन बनाए थे। इस तरह से उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 417 रन का लक्ष्य रखा था।

सलामी बल्लेबाज मार्कराम ने पांच घंटे 40 मिनट तक क्रीज पर पांव जमाए रखे। उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में मिशेल मार्श उनकी एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिनकी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिप पेन के दस्तानों में पहुंची। मार्कराम ने 218 गेंदें खेली और 19 चौके लगाए। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने अपने एक ओवर में वर्नोन फिलैंडर (6), केशव महाराज (शून्य) और कैगिसो रबादा (शून्य) को पैवेलियन भेजा।

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 74 रन देकर चार विकेट लिए हैं। स्टार्क ने अपनी अंतिम दो गेंदों पर विकेट लिए हैं और उनके पास कल हैट्रिक पूरी करने का मौका रहेगा। जोश हेजलवुड ने दो तथा मिशेल मार्श और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया है।

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे लंच से पहले चार झटके लगे। डीन एल्गर (नौ), हाशिम अमला (आठ), एबी डिविलियर्स (शून्य) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (चार) दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। डि ब्रूएन दूसरे सत्र में वह आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज थे। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे डि ब्रूएन ने हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया। मार्कराम और एल्गर ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े।

एल्गर ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दिया। अमला दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने से तो बच गए लेकिन हेजलवुड ने उन्हें पगबाधा आउट करके इस स्टार बल्लेबाज की खराब फार्म बनाए रखी। दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका तब लगा जब पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले डिविलियर्स रन आउट हो गए।

मार्कराम ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद स्क्वायर लेग पर खेल लेकिन वह डिविलियर्स के कहने पर भी रन के लिए नहीं दौड़े। डिविलियर्स को वापस लौटना पड़ा लेकिन जब तक वह क्रीज पर पहुंचते डेविड वॉर्नर का थ्रो लियोन के पास पहुंच गया था। कमिन्स ने अपनी तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस को बोल्ड किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

MS Dhoni क्यों नहीं आ सकते ऊपर बल्लेबाजी करने? CSK कोच ने दिया लाखों फैन्स के प्रश्न का जवाब

रोहित शर्मा के बाद रिकी पोंटिंग ने Impact Player Rule पर दिया बड़ा बयान

Paris Olympics का टिकट पक्का कर चुके गोल्फर शुभंकर और दीक्षा को TOPS योजना से मिलेगा समर्थन

MS Dhoni की पारी कितना ही मदद कर पाती, CSK कप्तान ने बताई हार की असली वजह

CSK vs LSG : लखनऊ में दोनों ही कप्तानों को लगी लाखों रुपए की चपत, BCCI ने दी यह सजा

अगला लेख