क्रीज पर आने से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड का लंदन के ओवल मैदान पर जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन असल मजा तो तब आया जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लेग साइड में एक शानदार छक्का जड़ा। इस गेंद के बाद ओवर बदला और जेम्स एंडरसन टॉड मर्फी का शिकार हो गए। तो यह कहा जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने कम से कम बल्लेबाजी में अपने करियर का अंत 6 से किया।Stuart Broad makes his way to the pitch with Jimmy Anderson pic.twitter.com/dpDJ5eoSt5
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 30, 2023
His final ball faced in Test Cricket?
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड 167 टेस्ट मैचों में 18 की औसत और 65.31 की स्ट्राइक रेट से 3662 रन बना चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े हैं और एक शतक भी लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 169 रनों की पारी उनका बल्ले से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।A MASSIVE six! @StuartBroad8 pic.twitter.com/jHg99Q2nAi
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023