Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 मारकर किया टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, स्टुअर्ट ब्रॉड इस टीम के खिलाफ लगा चुके हैं शतक

हमें फॉलो करें 6 मारकर किया टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, स्टुअर्ट ब्रॉड इस टीम के खिलाफ लगा चुके हैं शतक
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (15:30 IST)
एक ओवर में 6 विकेट फिर 600 विकेट, 6 के अंक से Stuart Broad स्टुअर्ट ब्रॉड का कोई खास नाता है। यह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी दिखा। अपने करियर की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया। अपने करियर की आखिरी पारी में विशुद्ध बल्लेबाज भी लड़खड़ा जाते हैं, इस कारण स्टुअर्ट ब्रॉड को यह छक्का ताउम्र याद रहने वाला है।  

दिन की शुरुआत 389/9 से करने वाली इंग्लैंड ऑलआउट होने से पहले छह रन ही जोड़ सकी। जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए, जबकि अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
क्रीज पर आने से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड का लंदन के ओवल मैदान पर जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन असल मजा तो तब आया जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लेग साइड में एक शानदार छक्का जड़ा। इस गेंद के बाद ओवर बदला और जेम्स एंडरसन टॉड मर्फी का शिकार हो गए। तो यह कहा जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने कम से कम बल्लेबाजी में अपने करियर का अंत 6 से किया।

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड 167 टेस्ट मैचों में 18 की औसत और 65.31 की स्ट्राइक रेट से 3662 रन बना चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े हैं और एक शतक भी लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 169 रनों की पारी उनका बल्ले से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंबा हो रहा था इंतजार लेकिन जब एशियाई खेलों में हुआ चयन तो रो पड़े रिंकू (Video)