Dharma Sangrah

इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (14:06 IST)
साउथैम्पटन। इंग्लैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को जीत के लिए 163 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
ALSO READ: टेस्ट कप्तान रूट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम में नहीं मिली जगह
कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह 6 महीने में पहला मैच था। इससे पहले टीम ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेली थी। कप्तान आरोन फिंच (46) और डेविड वॉर्नर (58) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
 
टीम एक समय 14 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसी स्कोर पर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (18) और 4 गेंद बाद ग्लेन मैक्सवेल (1) के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 14 गेंद में 9 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। आखिरी 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 और फिर टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में 15 रन चहिए थे।
 
मार्कस स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर गेंद और रन के अंतर को कम किया लेकिन टीम इस ओवर में और बाउंड्री नहीं लगा सकी और लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई।  इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर 2 और आदिल रशिद ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। केन रिचर्ड्सन ने 13 रन देकर 2 जबकि मैक्सवेल ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख