इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर श्रृंखला बराबर की

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (07:53 IST)
जोहानिसबर्ग। जो डेनली की 66 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर की। दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला का पहला मुकाबला जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
ALSO READ: IND vs NZ 2ndODI: धीमी ओवर गति के कारण न्यूजीलैंड पर मैच फी का 60 प्रतिशत जुर्माना
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर और कप्तान क्विंटन डिकॉक की 69-69 रनों की पारी से 7 विकेट पर 256 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने 40 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट गंवाकर इस मुकाबले को जीत लिया।
 
सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टा और जेसन राय ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 61 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। ब्यूरान हेंड्रिक्स (59 रनों पर 3 विकेट) ने खतरनाक दिख रहे बेयरस्टा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बेयरस्टा ने सिर्फ 23 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। इसके 2 ओवर बाद लुथो सिपाम्ला (42 रनों पर 1 विकेट) ने राय की 21 गेंद में 21 रनों की पारी को अंत किया।
 
कप्तान इयोन मोर्गन (9 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और हेंड्रिक्स का दूसरा शिकार बने। इसके बाद जो रूट (49) और डेनली ने 76 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। रूट 1 रन से अर्द्धशतक बनाने से चूक गए और तबरेज शम्सी की गेंद पर पैवेलियन लौटे।
 
डेनली को इसके बाद टाम बैंटन (32) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 232 रन तक पहुंचाया। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने जल्दी जल्दी 3 विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को वापसी कराई लेकिन मोईन अली (17) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स और एनगिडी ने 3-3 विकेट लिए।
 
इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने 53 गेंद की तेजतर्रार पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान क्विंटन डिकॉक ने पारी का आगाज करते हुए 69 रन बनाए। पदार्पण कर रहे शाकिब मोहम्मद (17 रनों पर 1 विकेट) ने पारी के 8वें ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स (11) को बोल्ड कर एकदिवसीय करियर का पहला विकेट लिया।
 
डिकॉक और तेंबा बावुमा (29) ने इसके बाद 66 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस साझेदारी को राशिद ने बावुमा को आउट कर तोड़ा। राशिद ने डिकॉक को भी चलता किया जिन्होंने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
डिकॉक के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा रही थी जिसे मिलर ने संभाला। उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाए जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी। राशिद खान इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख