इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से पीटा

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (23:19 IST)
लंदन। ऑफ स्पिनर मोइन अली की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को 211 रन से रौंद कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 233 रन पर समेट दिया जिससे उसे मैच जीतने के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 36.4 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। अली ने 15 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट झटक लिए और मैन ऑफ द मैच बन गए।
 
इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने कल के 1 विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और 114 रन जोड़कर उसके शेष नौ बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव ने 32.1 ओवर में 85 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोर्कल ने 21 ओवर में 64 रन पर तीन विकेट और रबादा ने 20 ओवर में 50 रन पर तीन विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के लिए एलिस्टेयर कुक ने 69, गैरी बैलेंस ने 34 और जॉनी बेयरस्टो ने 51 रन बनाए। दसवें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड ने 28 रन का योगदान दिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख