लुईस ने उतारी भारतीय गेंदबाजों की लू

Webdunia
सोमवार, 10 जुलाई 2017 (00:40 IST)
किंग्सटन। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज इविन लुईस ने भारतीय गेंदबाजों के धुर्रे बिखेरते हुए अपनी टीम को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को 9 विकेट से एकतरफा जीत दिला दी। लुईस ने 53 गेंदों पर 5 चौके और 12 छक्कों की विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 125 रन बनाए जबकि दूसरे छोर पर सैमुअल्स 36 रन बनाकर अविजीत रहे। भारत ने टॉस हारकर 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना डाले। विजयी छक्का भी लुईस के बल्ले से ही निकला। इस मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
 
* वेस्टइंडीज 9 विकेट से विजयी
* एविन लुईस 125 और सैमुअल्स 36 रन पर नाबाद
* 18.3 ओवर में वेस्टइंडीज 1 विकेट खोकर 194 रन 
* लुईस ने 125 रनों में 62 गेंदों का सामना किया, 6 चौके और 12 छक्के लगाए
* लुईस जब अपनी टीम को शानदार जीत दिलाकर लौटे तो पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर उनका सम्मान किया
* टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने एविन लुईस
 
* रवींद्र जडेजा की गेंद पर लुईस ने इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई 
* अंपायरों ने दूसरी गेंद मंगवाकर आगे का खेल जारी रखा
* लुईस की शतकीय पारी में यह 10वां छक्का था 
* जडेजा के इसी ओवर में लुईस ने 11वां छक्का उड़ाया 
* 17 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट खोकर 178 रन 
* लुईस रन 119 पर और सैमुअल्स 27 रन के निजी स्कोर पर नाबाद 
 
* लुईस का बेहतरीन शतक...53 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों से पूरा किया सैकड़ा
* टी20 में लुईस का दूसरा शतक, दोनों ही शतक लुईस ने भारत के खिलाफ लगाए हैं
* 14.5 ओवर में वेस्टइंडीज 1 विकेट खोकर 149 रन 
 
* 14 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट खोकर 135 रन
* टी20 के स्पेशलिस्ट लुईस 87 और सैमुअल्स 21 रन पर नाबाद  
* मोहम्मद शमी ने पहले दो ओवर में 30 और तीसरे ओवर में 16 रन लुटाए
 
* वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 117 रन बनाए हैं
* कुलदीप यादव ने 12वां ओवर काफी चतुराई से डाला और कई बार लुईस को बीट भी किया
* लुईस ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर कुलदीप के ओवर को बिगाड़ डाला
* लुईस 86 और सैमुअल्स 5 रन पर नाबाद हैं 
 
* 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट खोकर 95 रन
* लुईस 70 और सिमंस 2 रन पर नाबाद
* लुईस ने 36 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए हैं
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा...क्रिस गेल आउट 
* कुलदीप जाधव की गेंद पर गेल को धोनी ने लपका
* गेल ने 18 रनों का योगदान दिया 
* 8.2 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन 
 
* छक्कों की बरसात करने वाले लुईस को दूसरी बार मिला जीवनदान 
* कुलदीप यादव के ओवर की दूसरी गेंद पर लुईस ने छक्का उड़ाया
* कुलदीप यादव की गेंद पर भी दिनेश कार्तिक ने लुईस का कैच टपकाया
* विराट कोहली भारतीय क्षेत्र रक्षण से काफी नाखुश 
* 7 ओवर में 75 रन लुईस 56 और गेल 17 रन पर नाबाद
*  भारतीय गेंदबाज जबरदस्त दबाव में
 
* लुईस को मिला बड़ा जीवनदान...
* भुवनेश्वर की गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में कैच छूटा
* गेंद काफी ऊंची गई थी और विराट इसके नीचे भी आ गए थे लेकिन शमी बीच में आकर कैच टपका दिया
* विराट कोहली शमी की पर काफी नाराज हुए 
* 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए हैं
* अश्विन के इस ओवर में लुईस ने लगातार 2 छक्के जमाए
* अश्विन को विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही है 
* लुईस 35 और गेल 15 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद 
 
* 4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन 
* मोहम्मद शमी ने चौथे ओवर में 19 रन लुटाए
* लुईस ने अपने हाथ खोले और जमकर शमी की आरती उतारी 
 
* 2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन 
* क्रिस गेल 9 और लेविस 7 रन पर नाबाद 
* क्रिस गेल दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरा, वनडे में दोहरा और टी20 में सैकड़ा लिखा है
 
* दूसरे छोर से विराट ने गेंदबाजी अश्विन को सौंपी 
* क्रिस गेल ने अश्विन के ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा
* 2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन 
* एक ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 रन 
* एक ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 रन 
* दूसरे छोर से विराट ने गेंदबाजी अश्विन को सौंपी 
* क्रिस गेल अश्विन के सामने असहाय नजर आ रहे हैं
 
* वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत क्रिस गेल और लेविस ने की
* भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण शुरु किया
* लंबे अरसे के बाद गेल वेस्टइंडीज की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे हैं
 
भारत ने 20 ओवर में बनाए 6 विकेट खोकर 190 रन 
* वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 191 रनों का लक्ष्य 
* वेस्टइंडीज को मिली 9.55 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने की चुनौती 
* जडेजा ने 8 गेंदों में 13 और अश्विन ने 7 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए
* जडेजा और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 13 गेंदों में 26 रन जोड़े गए
 
 
* 20वें ओवर की दूसरा गेंद पर रवींद्र जडेजा का शानदार छक्का 
* अगली गेंद पर लेग बाय के रूप में भारत को 4 रन मिले
* भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 183 रन पर पहुंचा
* 19 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 172 रन
* अश्विन और जडेजा के बल्ले को इंडीज के तूफानी गेंदबाजों ने बांधकर रख दिया है
 
भारत ने छठा विकेट खोया... केदार जाधव आउट
* 164 के कुल स्कोर पर भारत ने केदार जाधव (4) को गंवाया
* भारतीय पारी में केवल 12 गेंद फेंकी जानी शेष
* मैदान पर रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए अश्विन पहुंचे हैं 
* पिछले 5 ओवर में भारत के 36 रन बने हैं और उसने 5 विकेट खोए हैं 
 
भारत ने पांचवा विकेट खोया, ऋषभ पंत आउट
* पंत ने 33 गेंदों पर 38 रन बनाए
* जेरोम टेलर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लिए
* 16.5 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 156 रन 
 
भारत को बड़ा झटका...एमएस धोनी कैच आउट
* भारत का चौथा विकेट गिरा, धोनी आउट
* भारत ने 17 वें ओवर में धोनी को खोया 
* टेलर की गेंद पर धोनी का आसान कैच सैमुअल्स्स ने लपका
* धोनी ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए
 
* 4 ओवर का खेल शेष है और मैदान पर पंत का साथ निभाने धोनी पहुंचे
* पंत और धोनी के बीच एक बड़ी साझेदारी की दरकार 
 
भारत को तीसरा झटका...दिनेश कार्तिक आउट
* 16वें ओवर में चौथी गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने कार्तिक को बोल्ड कर दिया
* दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल है
* 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन 
 
* 15 ओवर में भारत ने 2 विकेट 140 रन 
* दिनेश कार्तिक 46 और पंत 24 रन पर नाबाद 
* टेलर के ओवर में ऋषभ पंत चोटिल हुए
* सही टाइमिंग नहीं होने के कारण गेंद उनकी छाती में लगी
* भारतीय फीजियो ने मैदान पर जाकर उनका उपचार किया
टेलर के 15वें ओवर में केवल 5 रन निकले
 
* 14 ओवर में 2 ‍विकेट खोकर भारत का स्कोर 135 रन  
* दिनेश कार्तिक 46 और और ऋषभ पंत 21 रन बनाकर क्रीज पर  
* ऋषभ पंत की आज टाइमिंग खराब, शॉट सिलेक्शन भी खराब है 
* दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक काफी खुलकर खेल रहे हैं
 
* 13 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 128 रन 
* दिनेश कार्तिक 41 और ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद 
* दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का भुर्ता बनाया 
* कार्तिक एक तरह से गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं
* कप्तान कार्लोस की तीसरी गेंद जो बाउंसर थी, उस पर छक्का उड़ाया
* कार्लोस की अंतिम गेंद को भी कार्तिक ने छक्के के लिए पैवेलियन में भेजा
 
* 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 114 रन
* मैच में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ी है, अनुमान है कि स्कोर 200 तक जाएगा
* दिनेश कार्तिक 29 और ऋषभ पंत 18 रन पर नाबाद
 
* 11.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोने केबाद 108 
* दिनेश कार्तिक 24  और ऋषभ पंत 17 रन पर नाबाद
* मार्लोस सैमुअल्स के 11वें ओवर में कार्तिक का जलवा छाया
* दिनेश कार्तिक ने सैमुअल्स के ओवर में एक करारा छक्का जड़ने के अलावा चौका भी जमाया 
 
* 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन 
* आधा मैच होने के बाद भारत सुखद स्थिति में 
* 25 गेंदों में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है
 
* 9 ओवर में भारत ने कोहली और धवन के विकेट गंवाने के बाद 87 रन बन हैं 
* दिनेश कार्तिक 7 और ऋषभ पंत 13 रन पर नाबाद
 
* 8.1 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 2 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं
* दिनेश कार्तिक 6 और ऋषभ पंत 6 रन पर नाबाद हैं 
* विकेट पर इस वक्त दोनों ही नए बल्लेबाज हैं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत 
* कोहली और धवन जब तक मैदान पर थे, तब तक रन बरस रहे थे लेकिन अब रन गति में गिरावट 
 
* भारत का स्कोर 6 ओवरों में 66 रन
* शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए 
* शिखर धवन रन आउट 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा 
* कोहली ने पारी में मारे 4 चौके और एक छक्का
* कोहली ने 22 गेंदों पर बनाए 39 रन
* विराट कोहली 29 और शिखर धवन 22 रनों के स्कोर पर 
 
* पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 54 रन 
* विराट कोहली और शिखर धवन 16 के स्कोर पर क्रीज पर
* भारत ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 32 रन बनाए
* दूसरे ओवर में भी भारतीय बल्लेबाजों ने 13 रन कूटे 
* विराट कोहली और शिखर धवन ने सैमुअल्स के ओवर में चौका जड़ा
* भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ओवर में 13 रन बनाए
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख