इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक स्थिति में

Webdunia
बुधवार, 15 मई 2019 (00:58 IST)
ब्रिस्टल। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे एक‍ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के शानदार शतक (151) की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन बना डाले। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर 4 विकेट लिए।

इंग्लैंड का ताजा स्कोर : जीत के लिए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने समाचार लिखे जाने तक 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए थे। बेन स्टोक्स 24 और मोईन अली 5 पर नाबाद थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 78 गेंदों पर 74 रनों की जरूरत है।
 
इंग्लैंड का पहला विकेट 17.3 ओवर में 159 रनों के स्कोर पर जैसन राय (76) का गिरा, जिन्हें फहीम अशरफ की गेंद पर आसिफ ने लपका। जॉनी बेयरस्टो को 128 रनों के निजी स्कोर पर जुनैद खान ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 249 रनों पर गिरा। मेजबान टीम ने तीसरा विकेट जो रूट (43) का खोया
 
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 27 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट (फकर जमान 2 और बाबर आजम 15) के विकेट गंवा दिए थे। 
 
इस नाजुक स्थिति से इमाम-उल-हक और हैरिस सोहेल ने पाकिस्तान को उबारा। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की भागीदारी निभाई। हैरिस सोहेल की 41 रनों की पारी का अंत तब हुआ, जब वे टॉम कुरेन द्वारा रन आउट कर दिए गए। पाकिस्तान का तीसरा विकेट 95 रन के कुल योग पर गिरा।
 
कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद भी 27 रन के निजी स्कोर पर प्लंकेट का शिकार बने। आसिफ अली (52) ने जरूर इमाम-उल-हक के साथ पांचवें विकेट की भागीदारी में 125 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 287 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर आसिफ अली का कैच जैसन राय ने वोक्स की गेंद पर झपट लिया।
विकेट के एक छोर पर इमाम-उल-हक खूंटा गाड़कर खड़े थे लेकिन उनकी पारी का भी अंत हो गया। टॉम कुरेन ने इमाम को 151 रनों पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और 16 चौकों के अलावा 1 छक्का भी उड़ाया। पाकिस्तान का छठा विकेट इमाम के रूप में 310 के कुल स्कोर पर गिरा, जबकि इमाद वसीम (22) को क्रिस वोक्स ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया।
 
फहीम अशरफ को 13 रनों पर बोल्ड करके कुरेन ने पाकिस्तान का आठवां विकेट 335 पर पैवेलियन भेजा जबकि शाहीन अफरीदी (7) 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वैली द्वारा आउट हुए। तब तक पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 348 रन बना चुका था। निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए। हसन अली 18 और जुनैद खान 0 पर नाबाद रहे। 
 
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर 4, टॉम कुरेन ने 74 रन देकर 2 विकेट लिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख