1st T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीता और किया गेंदबाजी का फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (18:43 IST)
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीता और ओस को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया। हैरत की बात है कि रोहित को अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बनाया गया।

यह बदलाव तब हुआ है जब विराट कोहली ने कल शाम प्रेस कॉंफ्रेस में यह साफ किया था कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऐसे में अंतिम ग्यारह में उन्होंने रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा कर शिखर धवन को टीम में तो लिया ही है, सीधे ओपनर के तौर पर खिलाया है।

वहीं कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टीम में सिर्फ एक स्पिनर आदिल रशीद रखा है। मेहमान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दो कारण से ही लिया है। पहला कारण है ओस और दूसरा कारण है अक्षर पटेल। गौरतलब है कि अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज में 27 विकेट झटक चुके हैं और मोर्गन यह नहीं चाहते कि वह टी-20 में भी वैसा ही प्रदर्शन करें।
 
मैदान पर ओस आ जाती है तो स्पिनर को गेंद पकड़ने में कठिनाई महसूस होती है। देखना होगा कि मोर्गन का प्लान सफल होता है या नहीं। दूसरे शब्दों में ओस दूसरी पारी में गेंदबाजों को परेशान करती है या नहीं।भारत के युजवेंद्र चहल अपना सौवां टी-20 मैच आज खेलेंगे।

यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया की तरफ से आज सूर्यकुमार यादव अपने टी-20 डेब्यू करेंगे लेकिन अंतिम ग्यारह में उनको जगह नहीं मिली।
 
भारत की टीम - केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख