1st T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीता और किया गेंदबाजी का फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (18:43 IST)
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीता और ओस को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया। हैरत की बात है कि रोहित को अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बनाया गया।

यह बदलाव तब हुआ है जब विराट कोहली ने कल शाम प्रेस कॉंफ्रेस में यह साफ किया था कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऐसे में अंतिम ग्यारह में उन्होंने रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा कर शिखर धवन को टीम में तो लिया ही है, सीधे ओपनर के तौर पर खिलाया है।

वहीं कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टीम में सिर्फ एक स्पिनर आदिल रशीद रखा है। मेहमान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दो कारण से ही लिया है। पहला कारण है ओस और दूसरा कारण है अक्षर पटेल। गौरतलब है कि अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज में 27 विकेट झटक चुके हैं और मोर्गन यह नहीं चाहते कि वह टी-20 में भी वैसा ही प्रदर्शन करें।
 
मैदान पर ओस आ जाती है तो स्पिनर को गेंद पकड़ने में कठिनाई महसूस होती है। देखना होगा कि मोर्गन का प्लान सफल होता है या नहीं। दूसरे शब्दों में ओस दूसरी पारी में गेंदबाजों को परेशान करती है या नहीं।भारत के युजवेंद्र चहल अपना सौवां टी-20 मैच आज खेलेंगे।

यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया की तरफ से आज सूर्यकुमार यादव अपने टी-20 डेब्यू करेंगे लेकिन अंतिम ग्यारह में उनको जगह नहीं मिली।
 
भारत की टीम - केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख