कप्तान मोर्गन और हेल्स बांग्लादेश दौरे से हटे

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (15:26 IST)
लंदन। इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दोनों ने ही अगले महीने से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश दौरे से हटने का फैसला किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की है। 
इंग्लैंड को अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाना है जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी। इस सीरीज में 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं, लेकिन जुलाई में ढाका के एक कैफे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी हो गई थी। इस हमले में आतंकियों ने 20 लोगों की हत्या की थी जिसमें से 18 विदेशी थे।
 
मोर्गन पहले भी इस दौरे को लेकर सहज नहीं थे और उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश जाने से इंकार कर दिया है। ईसीबी ने बताया कि 30 वर्षीय मोर्गन और 27 साल के हेल्स दोनों ने ही इस दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है और इंग्लैंड क्रिकेट प्रमुख एंड्रयू स्ट्रास को इसकी जानकारी दे दी है।
 
स्ट्रास ने कहा कि हम इयोन और एलेक्स के निर्णय को समझते हैं, लेकिन हमें इस बात का दुख है कि दोनों ने खुद को बांग्लादेश दौरे में चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है। हमने इस बारे में खिलाड़ियों से खुले तौर पर और ईमानदारी से चर्चा की थी। हमने खिलाड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी दी थी और ऐसे में हम खिलाड़ियों से इस तरह नाम वापस लेने की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
 
पूर्व कप्तान ने कहा कि अब बांग्लादेश दौरे के लिए अंतिम चयन शुक्रवार को किया जाएगा तथा इंग्लैंड के सभी विदेश दौरों में ईसीबी के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा हमेशा सर्वप्रथम हेाती है। हम बांग्लादेश में आगे भी सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे और जब तक दौरे पर रहेंगे, उचित कदम उठाते रहेंगे। मोर्गन के हटने से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।
 
व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक ने साफ किया है कि वे बांग्लादेश दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई बस पर हुए हमले के दौरान मौजूद रहे कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस दौरे के लिए हामी भरी है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख