Champions Trophy में भारत का सबसे बड़ा कांटा बाहर, अब पाक को कोई नहीं बचा सकता

इमाम उल हक पाकिस्तान की टीम में शामिल

WD Sports Desk
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:41 IST)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया ह।पाकिस्तान की टीम गुरुवार को जमां के बिना ही दुबई के लिए रवाना हुई। यह सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अपनी टीम में बदलाव किया। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस 34 वर्षीय खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे।

पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जमां पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आए। उनकी जगह सौद शकील को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी।जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए। पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था।

इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी। वह लंबे समय तक घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं।

गौरतलब है कि चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 में फखर जमा ने भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शतक जड़कर पाकिस्तान को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी और वह उस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच थे, उनके जाने से लचर पाक बल्लेबाजी ईकाई की हालत और नाजुक हो गई है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख