Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मोहम्मद सिराज के पिता का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fast bowler Mohammad Siraj
, शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (23:31 IST)
नई दिल्ली। 4 टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया। गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।

एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया।

सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्वीट किया, मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरा आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए।

पता चला है कि पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे। भारतीय टीम 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा की दृष्टि से ICC ने तय की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की न्यूनतम उम्र