Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona में बड़ा खुलासा, दुनियाभर में ज्ञात मामलों से 6 गुना अधिक हो सकते हैं संक्रमित

हमें फॉलो करें Corona में बड़ा खुलासा, दुनियाभर में ज्ञात मामलों से 6 गुना अधिक हो सकते हैं संक्रमित
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (23:13 IST)
मेलबोर्न। एक अध्ययन के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण वैश्विक संक्रमणों की वास्तविक संख्या अब तक ज्ञात मामलों की तुलना में 6 गुना तक अधिक हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न के शोधकर्ताओं के अनुसार, मार्च और अगस्त के दौरान 15 देशों में संक्रमण की दर दर्ज मामलों की तुलना में औसतन 6.2 गुना अधिक थी।

रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और इटली में कोरोनावायरस संक्रमण दर ज्ञात मामलों की तुलना में बहुत अधिक है तथा इटली के मामले में तो यह 17 गुना अधिक है।

अध्ययन में कहा गया है कि अप्रैल के अंत में 15 देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण का पता लगाने का सबसे अच्छा स्तर था, लेकिन संक्रमण की दर अब भी अगस्त के अंत में आधिकारिक तौर पर बताई गई संख्या की तुलना में पांच गुना अधिक हो सकती है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन में 11 यूरोपीय देशों के 80 करोड़ से अधिक लोगों की संयुक्त आबादी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में संक्रमण की सही संख्या का अनुमान लगाया गया है।

अध्ययन के सह-लेखक और एएनयू के प्रोफेसर क्वेंटिन ग्राफटन ने कहा कि हमने पाया कि कई देशों में संक्रमण की पुष्टि किए गए मामलों की तुलना में संक्रमण बहुत अधिक है। यह संक्रमण पर नियंत्रण और अनुमान दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने उदाहरण के लिए ब्रिटेन का जिक्र किया और कहा कि हमारे विश्लेषण में ब्रिटेन में 54 लाख से अधिक लोग यानी आठ प्रतिशत आबादी कोरोनावायरस से संक्रमित है या पहले संक्रमित हो चुकी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने से शुक्रवार से लगाया रात का कर्फ्यू, ये रहेगी टाइमिंग