कोटला के प्रेस बॉक्स में मिले मरे चूहे और कबूतरों के पंख

Webdunia
बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (17:38 IST)
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में बुधवार को बड़े पैमाने पर गंदगी पाई गई और इसमें मरे चूहे तथा कबूतरों के पंख मिले। गौरतलब है कि इस स्टेडियम में सिर्फ 18 दिन पहले ही वनडे मैच खेला गया था।
 
दुलीप ट्रॉफी का फाइनल बुधवार को यहां कवर करने पहुंची मीडिया खून के धब्बों के साथ मृत चूहे और चारों ओर कबूतरों के पंख देखकर हैरान रह गई। इसके अलावा वहां दुर्गंध और फैले पड़े तारों से यह विश्वास करना मुश्किल था कि 11 अक्टूबर को ही यहां पूरी मीडिया की मौजूदगी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था।
 
संवाददाता जिस मेज पर अपना सामान रखकर रिपोर्टिंग करते हैं, उस पर खून के धब्बों के साथ मृत चूहे देखना डरावना था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्टूबर को वनडे मैच के बाद डीडीसीए के किसी अधिकारी ने मीडिया बॉक्स की स्थिति देखने की जहमत नहीं उठाई।
 
जब डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह (डीडीसीए प्रमुख) मिस्टर स्नेह बंसल का काम है। उन पर स्टेडियम की साफ-सफाई का ठेका देने की जिम्मेदारी है। सुना है कि कंपनी बदल गई है।
 
डीडीसीए के मीडिया सेल के प्रमुख रवि जैन ने कहा कि डीडीसीए साफ-सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया