भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 में रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया
मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद फिर बारिश आ गयी और खेल रुक गया। बारिश के कारण खेल रुकने के समय भारत 3.3 ओवर में 28 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था। ईशान किशन 15 और ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर लुंगिसानी एनगिडी के शिकार बने।
मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 50 मिनट पर अम्पायरों ने रद्द घोषित किया। मैच रद्द होने के बाद ड्रेसिंग रूम वाले एरिया में सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। वहां अंपायर भी मौजूद हैं।
निर्णायक मुक़ाबले का बारिश से धुल जाना निराश करने वाला है। भारत के पास घर में दक्षिण अफ़्रीका से पहली टी20 सीरीज़ जीतने के बढ़िया मौक़ा था। भारत में 2011 के बाद से दक्षिण अफ़्रीका सीमित ओवरों की सीरीज़ में अपराजेय रहा है।
इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें और निर्णायक टी20 में रविवार को बारिश के कारण देरी हो गयी । लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद फिर बारिश आ गयी और खेल रुक गया। बारिश के कारण खेल रुकने के समय भारत 3.3 ओवर में 28 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था।
>ईशान किशन 15 और ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर लुंगिसानी एनगिडी के शिकार बने। मैच में बारिश के कारण एक ओवर का नुक़सान हुआ है। 19-19 ओवर का खेल होगा। बारिश के कारण और ओवर गंवाने की आशंका बढ़ गयी है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया। उन्होंने कहा, ''प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब पाना एक गर्व का विषय है। मैं अभी बिल्कुल फ़िट हूं। टीम में मेरा रोल अब भी वही है जो पहले थे। मैं पावरप्ले में गेंदबाज़ी करता हूं। इसके बाद मैं अंतिम ओवरों में भी गेंदबाज़ी करता हूं। इसके अलावा एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सभी गेंदबाज़ों से बात भी करनी होती है। टीम ने मुझे अपनी तरह से गेंदबाज़ी करने की पूरी आजादी दी थी।''
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने कहा,'' हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन पूरे मैच के ना होने से एक निराशा तो है। पहले दो मैचों में हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह तारीफ़ योग्य है। हालांकि पिछले दो मैच हमारे लिए निराशजनक थे हमें वहां बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए था।''
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत में कहा,''इस मैच का ना होना निराशजनक ज़रूर है लेकिन एक बात यह भी है कि इस सीरीज़ में हमारे पास कई सारे सकारात्मक पक्ष रहे। पहले दो मैच हारने के बाद हमने कमाल की वापसी की है। इस सीरीज़ में मैं अपना 100 फ़ीसदी देने का प्रयास कर रहा था और जो भी ग़लतियां मैं करता हूं, उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इंग्लैंड में हम जो टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, उसे जीतने की पूरी कोशिश होगी। मैं कोशिश करूंगा बल्ले के साथ मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं।''(वार्ता)