पहले टेस्ट से पूर्व सभी की नजरें भारतीय तेज आक्रमण पर

Webdunia
बुधवार, 26 नवंबर 2014 (17:38 IST)
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय तेज आक्रमण पर सभी की नजरें हैं और अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले वरुण आरोन की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भी काफी तारीफ की है।

4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले आरोन ने सभी का ध्यान खींचा है जिसने पहले अभ्यास मैच में तेजी और उछाल का पूरा फायदा उठाया था। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ वे भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सलामी बल्लेबाज रियान कार्टर्स ने कहा कि आरोन ने कुछ बेहतरीन बंपर फेंके। उन्होंने कहा कि उसने हमें खुलकर खेलने नहीं दिया। तेजी और उछाल आरोन की खूबियां हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इन्हीं दो चीजों ने पिछले दौरों पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। तेज विकेटों पर वह काफी उपयोगी साबित होगा।

भुवनेश्वर के बारे में उन्होंने कहा कि वह रफ्तार में उतना तेज नहीं है लेकिन सटीक गेंद डालता है। पिच और हालात से मदद मिलने पर उसे खेलना मुश्किल हो जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल पूरा फोकस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर है।

भारत को अगर अगले 4 महीने में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इन गेंदबाजों को अपनी फिटनेस और मानसिक पहलू पर काफी मेहनत करनी होगी। इन तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों और बल्लेबाजों के साथ कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में खूब अभ्यास किया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच शुक्रवार से शुरू होगा। भारतीय टीम ने पहले अभ्यास मैच के मैदान पर लौटकर पूरे दिन नेट अभ्यास किया। फ्लेचर ने अंपायर की भूमिका निभाई।

मुरली विजय, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा ने बल्लेबाजी अभ्यास किया और बारी-बारी से तेज तथा स्पिन गेंदबाजों को खेला। सुरेश रैना ने लंच ब्रेक से पहले कोई बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया।

गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने अगुवाई की जबकि भुवनेश्वर और शमी ने उनका साथ दिया। आरोन ने शुरुआत में गेंदबाजी की। स्पिनरों में आर. अश्विन और कर्ण शर्मा ने रवीन्द्र जडेजा से ज्यादा गेंदबाजी की।

किसी को यह नहीं पता कि पहले टेस्ट में अंतिम एकादश क्या होगी या कप्तान विराट कोहली के जेहन में क्या चल रहा है। अभी पहले टेस्ट में एक सप्ताह से अधिक समय है और दूसरे अभ्यास मैच के बाद टीम संयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया