उम्मीद नहीं थी विराट कोहली करेंगें ऐसा घिनौना काम (Video)

कोहली ने मेरे ऊपर थूका था, डिविलियर्स के कहने पर माफी मांगी: एल्गर

WD Sports Desk
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (12:37 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने दावा किया है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक टेस्ट मैच के दौरान उन पर थूका था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स के कहने पर दो साल बाद उन्होंने माफी मांगी थी।

एल्गर ने दिसंबर में घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में उन्होंने इस मैच में टीम की कमान संभाली थी।

उन्होंने हालांकि उस श्रृंखला का उल्लेख नहीं किया जिसमें यह घटना घटी थी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वाक्या 2015 में दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा हो सकता है।एल्गर ने एक पॉडकास्ट पर इस जानकारी साझा करते हुए यह भी कहा कि उनकी कोहली और रविचंद्रन अश्विन के साथ झड़प हुई थी।

एल्गर ने ’बैंटर विद द बॉयज’ पॉडकास्ट पर यह बातें कही। इस कार्यक्रम में उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला क्रिस मौरिस और रग्बी खिलाड़ी जीन डिविलियर्स भी मौजूद थे।उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में वे पिच किसी मजाक की तरह थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो ऐसा लगा कि अश्विन और ‘क्या नाम है उसका जजेजा.... जा-जा-जाजेजा (किसी ने पीछे से कहा जड़ेजा)’ के खिलाफ खुद को बचा रहा हूं और कोहली ने मेरे ऊपर थूक दिया।’’

एल्गर ने दावा किया कि उन्होंने पलटवार करते हुए कोहली को गंदी गाली दी।पॉडकास्ट के मेजबान ने जब एल्गर से पूछा कि क्या कोहली उनकी बातों का मतलब समझ सकें, तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, वह समझ गया होगा, क्योंकि (एबी) डिविलियर्स आरसीबी में उसके साथी थे। मैंने कहा ‘अगर तुम ऐसा करोगे तो मैं तुम्हें पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दूंगा’।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि जब डिविलियर्स को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने दोस्त और आरसीबी टीम के साथी के सामने यह मामला उठाया।एल्गर ने यह नहीं बताया कि डिविलियर्स ने कोहली के साथ इस घटना पर कब चर्चा की।

यह पूछे जाने पर कि कोहली और अश्विन जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलने का उनका अनुभव कैसा था, एल्गर ने जवाब दिया, ‘‘शानदार।’’

दिसंबर 2023 में केपटाउन में अपनी अंतिम टेस्ट पारी में एल्गर के बल्ले से कैच लेने के बाद कोहली ने खुल कर जश्न नहीं मनाया और पवेलियन लौटते समय उन्हें गले लगा लिया।कोहली ने उन्हें अपनी एक टेस्ट जर्सी भी दी।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

सूर्यकुमार के कैच की तुलना कपिल के कैच से हुई, अभी तक नहीं भूले (Video)

T20I World Cup की टीम बारबडोस में फंसी तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

'रोहित ने इस्तीफा देने से रोक लिया', Farewell Speech में राहुल द्रविड़ का खुलासा (Video)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान शुभमन के बिना यंगिस्तान को फ्लाइट में ले उड़े VVS लक्ष्मण

अगला लेख
More