चौथे वनडे में हमने तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया : विराट

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:18 IST)
मुंबई। भारत की विंडीज पर चौथे वनडे में सोमवार को 224 रनों की धमाकेदार जीत से प्रसन्न नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया।
 
 
विराट ने मैच के बाद कहा कि हम वापस पटरी पर लौट आए हैं। हमने खेल के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। विंडीज ने तीसरा वनडे जीतकर हमें दबाव में ला दिया था लेकिन इस मुकाबले में हमने जोरदार वापसी की।
 
चौथे नंबर पर शतक बनाने वाले अंबाटी रायुडु की तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि रायुडु ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। हमें 2019 विश्व कप तक लगातार उनका समर्थन करना होगा। वे खेल की अच्छी समझ रखते हैं और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
 
विराट ने मैच में 3 विकेट निकालने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की भी सराहना करते हुए कहा कि यदि पिच से मदद मिलती है तो वे पिच से गति और उछाल निकाल सकते हैं। उन्होंने सही जगह गेंद डाली, गेंदों को ज्यादा शॉर्ट नहीं रखा और मुझे खुशी है कि उनकी गेंदों ने उन्हें साबित किया है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख