स्पेनिश क्लब के रियाल मैड्रिड ने कोच लोपेतेगुई को हटाया

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:02 IST)
मैड्रिड। स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के हाथों मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद अपने प्रमुख कोच जुलेन लोपेतेगुई को पद से हटा दिया है।
 
 
रियाल मैड्रिड को सोमवार को बार्सिलोना के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद क्लब के निदेशक मंडल ने लोपेतेगुई को प्रमुख कोच के पद से हटाने का फैसला किया है। क्लब ने जारी बयान में कहा, हमने बहुत ही जिम्मेदारी और विचार के बाद यह फैसला लिया है, ताकि सत्र के आगामी लक्ष्यों को देखते हुए टीम के प्रदर्शन में बदलाव लाया जा सके। 
 
लोपेतेगुई को इस वर्ष जून में पूर्व फ्रेंच खिलाड़ी जिनेदिन जिदान की जगह रियाल मैड्रिड का कोच बनाया गया था। हालांकि क्लासिको में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम बार्सिलोना के हाथों उसे अपनी शर्मनाक हार बड़े अंतर से झेलनी पड़ी जिसके साथ ही क्लब में लोपेतेगुई का सफर समाप्त हो गया। 
 
क्लब ने बताया कि सांतियागो सोलारी को अस्थाईं रूप से अब टीम का कोच बनाया जाएगा और वह मंगलवार से ही अपने पद को संभालेंगे। पिछले तीन वर्षों से चैंपियंस लीग की विजेता रियाल मैड्रिड फिलहाल ला लीगा में नौवें नंबर पर है। यह 12 महीने में दूसरा मौका है जब लोपेतेगुई को उनके कोच पद से हटाया गया है। इससे पहले उन्होंने स्पेन के प्रमुख कोच पद से हटाया गया था। 
 
रियाल मैड्रिड को इस सत्र में 14 मैचों में केवल 30 अंक मिले हैं और आखिरी पांच मैचों में उसे एक ही अंक मिला है। वर्ष 2008-09 में जुआंडे रामोस के मार्गदर्शन में आखिरी पांच मैचों में लगातार हारने के बाद से यह रियाल मैड्रिड का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। 
 
14 मैचों में लोपेतेगुई के मार्गदर्शन में मैड्रिड ने छह जीते हैं, छह हारे हैं और दो ड्रॉ रहे हैं। टीम लीग में अभी बार्सिलोना से सात अंक पीछे है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख