गंभीर ने जीत के बाद किया क्षेत्ररक्षकों का बचाव

Webdunia
सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (17:10 IST)
हैदराबाद। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्ररक्षकों के प्रति कड़ाई नहीं बरती जिन्होंने लाहौर लॉयंस के खिलाफ रविवार को यहां चैंपियंस लीग टी-20 ग्रुप ए मैच में आउट करने के कई मौके छोड़ दिए और कहा कि टीम ने 11 मैचों की विजयी लय के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।
 
विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला ने दो स्टंप करने के मौके गंवा दिए और इसके बाद सुनील नारायण ने अहम शहजाद का कैच लपकने का मौका गंवा दिया जिससे इस सलामी बल्लेबाज ने 59 रन बना लिए।
 
गंभीर ने 60 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्ररक्षण की ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता। हमने लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज की है, जो एक उपलब्धि है। गंभीर ने कहा कि उन्होंने और रोबिन उथप्पा ने 100 रन की शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की।
 
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण था कि सलामी बल्लेबाज अच्छा मंच प्रदान करें। इससे मध्यक्रम के लिए आसानी हो जाती है। मध्यक्रम ने हमें पिछले मैच में जीत दिलाई थी। ऐसे विकेट पर जहां आप नहीं जानते कि अच्छा स्कोर क्या होगा। रोबिन ने समय लेकर बाद में अच्छे शॉट खेले। 
 
नारायण को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। उनकी लगातार सफलता के बारे में पूछने पर इस कैरेबियाई स्पिनर ने कहा कि मुख्यत: यह पॉवरप्ले में रन गति को कम रखने की कोशिश होती है और इसमें हम उम्मीद करते हैं कि एक या दो विकेट हासिल कर लें।
 
उन्होंने कहा कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी अच्छे गेंदबाज हैं जिन्होंने केकेआर के लिए पदार्पण किया। नारायण ने कहा कि वह युवा है और उसे काफी कुछ सीखना है। लॉयंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनके स्कोर का बचाव किया जा सकता था लेकिन उन्हें इस हार के लिए क्षेत्ररक्षकों को जिम्मेदार ठहराया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया