विदाई मैच में शतक से केवल 8 रन दूर हैं गौतम गंभीर

Webdunia
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (19:02 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (नाबाद 92) अपने विदाई मैच में शतक बनाने से मात्र 8 रन दूर रह गए हैं और उनकी इस बेहतरीन पारी से मेजबान दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'बी' मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन एक विकेट पर 190 रन बना लिए हैं।
 
 
दिल्ली अभी आंध्र के पहली पारी के 390 के स्कोर से 200 रन पीछे है। इससे पहले आंध्र ने 7 विकेट खोकर 266 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 390 रन बनाए। नाबाद बल्लेबाज रिकी भुई ने 150 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 270 गेंदों में 26 चौकों और एक छक्के की मदद से 187 रनों की शानदार पारी खेली। शोएब मोहम्मद खान ने 28, मनीष गोलामारू ने 36 और बंडारू अयप्पा ने नाबाद 21 रन बनाए। सुबोध भाटी ने 48 रन पर 5 विकेट लिए।
 
इस मैच के बाद क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने जा रहे गंभीर ने अपने अंतिम मैच को यादगार बनाते हुए 154 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 92 रन बना लिए हैं और वे क्रीज पर जमे हुए हैं। गंभीर को अपना 43वां प्रथम श्रेणी शतक बनाने के लिए मात्र 8 रन की जरूरत है।
 
गंभीर ने हितेन दलाल के साथ पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। हितेन ने 77 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। गंभीर ने फिर कप्तान ध्रुव शौरी (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की अविजित साझेदारी कर दी थी। शौरी ने 105 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया है। दिल्ली अभी आंध्र के स्कोर से 200 रन पीछे है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख