टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर क्या बोले गौतम गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (22:05 IST)
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। जय शाह ने इसका ऐलान किया।  विश्व कप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को मंगलवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वे  राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए बेहद प्रसन्न हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में कड़ी मेहनत करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।’’
<

It is with immense pleasure that I welcome Mr @GautamGambhir as the new Head Coach of the Indian Cricket Team. Modern-day cricket has evolved rapidly, and Gautam has witnessed this changing landscape up close. Having endured the grind and excelled in various roles throughout his… pic.twitter.com/bvXyP47kqJ

— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024 >
उन्होंने लिखा, ‘‘टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण उनके अपार अनुभव के साथ मिलकर उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार करता है। इस नए सफर पर निकलने के लिए बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है।’’
 
एकदिवसीय विश्व कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे 42 साल के गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता। वह 2024 में आईपीएल खिताब जीतने वाली नाइट राइडर्स टीम के मेंटर थे।

क्या बोले गंभीर : गंभीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।’’
 
गंभीर ने तीन साल के शानदार करियर के लिए द्रविड़ को बधाई दी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’’
<

Many thanks for your extremely kind words and constant support @JayShah bhai. Elated to be a part of this journey! The entire team together will strive for excellence and newer heights. https://t.co/BgAbTwN59u

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024 >
गंभीर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।‘‘
 
गंभीर ने कहा, ‘‘क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।’’

अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने का नाम है गौतम गंभीर : अपने कभी हार न मानने के जज्बे के कारण भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले गौतम गंभीर को अपनी शर्तों पर काम करने वाला व्यक्ति भी माना जाता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में वह किस तरह से आगे बढ़ते हैं।
 
गंभीर वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर भारतीय सलामी जोड़ी को नई दिशा दी थी लेकिन उन्हें अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए भी जाना जाता है और यही वजह है कि वनडे विश्व कप 2011 में खिताब जीत का श्रेय केवल महेंद्र सिंह धोनी को मिलने पर उन्होंने जब तब आपत्ति जताई।
 
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक कुशल रणनीतिकार हैं। इस साल आईपीएल में वह कोलकाता के मेंटर बने थे और यह टीम तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही थी।
 
एक क्रिकेटर के रूप में गंभीर की बात करें तो यह कहा जा सकता है कि वह अपने साथी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के कुछ न कुछ गुण खुद में समाहित किये हुए है।
 
गंभीर का जन्म 14 अक्तूबर 1981 को दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपने राज्य के ही साथी सहवाग के साथ मिलकर भारत की सबसे मजबूत सलामी जोड़ी बनायी। गंभीर ने 2004 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन 2008 तक उनका करियर उतार चढ़ाव वाला रहा।
 
इस बीच पहले 17 टेस्ट मैच में वह केवल एक शतक लगा पाये थे लेकिन इसके बाद अगले 14 टेस्ट मैच में आठ शतक लगाने में सफल रहे। इसके बाद हालांकि टेस्ट मैचों में उनका फार्म गड़बड़ा गया और आखिरी 17 टेस्ट मैच से वह शतक लगाने में नाकाम रहे।
 
एकदिवसीय मैचों में वे लगातार अपनी छाप छोड़ते रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी अगुवाई में 2012 और 2014 में खिताब जीता था। उन्हें आईपीएल में सबसे अधिक कीमत (11 करोड़ रुपये से भी अधिक) में खरीदा गया था। गंभीर के नाम पर 4000 से अधिक टेस्ट और 5000 से अधिक वनडे रन दर्ज हैं। इनपुट भाषा
Show comments

पेरिस ओलंपिक में जीते आधा दर्जन पदक, ग्लास आधा खाली या भरा

श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर

12 साल बाद बैडमिंटन से नहीं आया एक भी मेडल, पुरुष खिलाड़ियों ने मौका गंवाया

Paris Olympics में गोल करने के भी सरपंच हरमनप्रीत, सर्वाधिक 10 गोल किए

अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन

'छल का फल छल' आज नहीं तो कल', गीता ने विनेश पर कसा तंज

राहुल द्रविड़ के बेटे ने जड़ा ऐसा पॉवरफुल छक्का, रह गए लोग हक्का-बक्का

नीरज चोपड़ा ने मान ली हार, 90 मीटर के लक्ष्य को छोड़ा भगवान भरोसे

श्रीलंका टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज डोप टेस्ट में हुआ फेल, अब टीम में लौटना नामुमकिन

रिंकू सिंह के साथ बार-बार क्यों हो रहा है अन्याय, शानदार आंकड़े के बाद भी दलीप ट्रॉफी से कटा पत्ता