'Hypocrite' इंसान हैं गंभीर, मनोज तिवारी का मानना, भारत के कोच के लिए सही नहीं गौतम

WD Sports Desk
शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (11:34 IST)
Manoj Tiwary Gautam Gambhir : पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी को सलाह देने में माहिर हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए ‘सही विकल्प’ नहीं है।
 
गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम को 27 वर्षों में पहली बार श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला हार का सामना करना पड़ा। टीम को इसके बाद घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-3 की हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर पहली बार तीन मैचों की श्रृंखला में 0-3 से हारी थी।


 
टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दशक में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) गंवा दी।

<

Manoj Tiwary on Gautam Gambhir. pic.twitter.com/yWfqXLHrQz

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2025 >
तिवारी का आईपीएल खेलने के दिनों में 2013 में गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम में तकरार हुआ था। तब दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में शामिल थे।
 
उन्होंने कोच के रूप में गंभीर की असफलता का हवाला देते हुए पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘देखिए, परिणाम आपके सामने है। परिणाम झूठ नहीं बोलते। आंकड़े गलत नहीं होते। रिकॉर्ड खुद बोलता है।’’

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों में करेंगे आराम, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे केेएल राहुल

पश्चिम बंगाल सरकार के खेल राज्य मंत्री तिवारी ने गंभीर के कोचिंग के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘वह राहुल द्रविड़ के अच्छे कामों को आगे नहीं बढ़ा पाए ।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ गंभीर को चीजों को सही करने या जीत की राह पर आने में बहुत समय लगेगा। उन्हें भारत जैसी टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने का कोई अनुभव नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उनके पास टेस्ट या एकदिवसीय क्रिकेट में कोचिंग देने का कोई अनुभव है।’’
 
 तिवारी का मानना है कि वीवीएस लक्ष्मण और साईराज बहुतुले जैसे पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग में पर्याप्त अनुभव है और वे भारतीय टीम के कोच के लिए आदर्श विकल्प होते।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और साईराज बहुतुले जैसे पूर्व खिलाड़ी अगले मुख्य कोच बनने की कतार में थे। ये लोग पिछले कई वर्षों से NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के साथ हैं। जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उपलब्ध नहीं थे, तो अगला कोच ऐसे ही किसी को होना चाहिए था। ’’

ALSO READ: हम जानते हैं कि आस्ट्रेलिया को कैसे हराना है: रबाडा

उन्होंने कहा, ‘‘ द्रविड़ के मामले में उस प्रक्रिया का पालन किया जा रहा था लेकिन इस बार गंभीर कैसे आए, कोई नहीं जानता। इसलिए ऐसा परिणाम मिलना तय था।’’
 
तिवारी ने कहा, ‘‘जब कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसके पास कोई अनुभव नहीं है और वह काम करता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना आक्रामक है। ऐसे में यह परिणाम आना तय है।’’
 
 उन्होंने कहा,‘‘ सिर्फ आईपीएल का परिणाम देखकर उन्हें मुख्य कोच नियुक्त करने का निर्णय गलत था। मेरी समझ से यह सही विकल्प नहीं था।’’
 
उन्होंने केकेआर (KKR) के आईपीएल चैम्पियन बनने का पूरा श्रेय गंभीर को दिए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि टीम की सफलता में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और खिलाड़ियों का भी अहम योगदान था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि गंभीर ने खराब दौर से गुजर रहे आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया लेकिन अगर वही सारा काम कर रहे थे तो चंद्रकांत पंडित क्या कर रहे थे? क्या आप कहना चाह रहे हैं कि केकेआर की सफलता में कोच के तौर पर चंद्रकांत पंडित और अन्य खिलाड़ियों की कोई भूमिका नहीं थी?’’  (भाषा)  

<

Criticism should be based on facts not personal insecurities. Gauti bhaiyya is one of the most selfless players I’ve ever met. He shoulders responsibility in times of distress like no other. Performance doesn’t need any PR. The trophies speak for themselves.

— Nitish Rana (@NitishRana_27) January 9, 2025 >
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख