गौतम गंभीर को भाया लखनवी खाना और पीयूष चावला की मेहमाननवाजी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (17:35 IST)
लखनऊ। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को लखनवी पकवान और अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला की मेहमाननवाजी भा गई। यही वजह थी कि वे खुद को कबाब, मटन स्ट्यू और चने की चाट खाने से नहीं रोक सके।
गंभीर ने लखनऊ से कानपुर तक के अपने जायकेभरे सफर की कहानी ‘ट्विटर’ पर साझा की है। इस खब्बू बल्लेबाज ने ग्रीनपार्क में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ से कानपुर तक के सफर के दौरान अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि उन्हें उनके साथी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने बस में लखनऊ के प्रतिष्ठित आउटलेट ‘छप्पन भोग’ के ढोकले, छोले और चने की चाट के जायके से रूबरू कराया। अब छप्पन भोग यह दावा कर सकता है कि केकेआर के कोच जैक कैलिस ने भी उसके पकवान का स्वाद चखा है।
 
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि उतरप्रदेश रणजी टीम के कप्तान पीयूष की मेजबानी यहीं नहीं थमी। कानपुर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने जायके के लिए दुनिया में मशहूर लखनऊ के टुंडे के कबाब के साथ-साथ मटन स्ट्यू भी परोसा। अब वे इन लजीज पकवानों के दीवाने हो चुके हैं।
 
गंभीर ने कहा कि कानपुर में भीषण गर्मी और प्रदूषण है लेकिन उन्हें यकीन है कि दर्शक गुजरात लॉयंस के साथ केकेआर की भिड़ंत का पूरा लुत्फ उठाएंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख