गौतम गंभीर शतक से चूके, ध्रुव शौरी से दिल्ली की उम्मीदें कायम

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (22:30 IST)
नई दिल्ली। ओपनर गौतम गंभीर (86) शतक से चूक गए जबकि ध्रुव शौरी ने नाबाद 65 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर दिल्ली की उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदें कायम रखीं।
         
दिल्ली के पालम मैदान पर खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी मुकाबले में यूपी की टीम आठ विकेट पर 270 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 291 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 63 रन से पीछे है। 
        
पूर्व कप्तान एवं ओपनर गंभीर ने 122 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। दिल्ली एक समय एक विकेट पर 125 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी। 
 
लेकिन फिर 217 रन तक जाते जाते उसके छह विकेट गिर गए। शौरी ने 163 गेंदों का सामना किया है और सात चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाकर दिल्ली की बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को कायम रखा।
         
गंभीर ने उन्मुक्त चंद (21) के साथ पहले विकेट के लिए 59 और शौरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रिषभ पंत 23 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए। 
 
मिलिंद कुमार का खाता नहीं खुला जबकि मनन शर्मा ने नौ और नीतीश राणा ने 13 रन बनाए। शौरी के साथ पुलकित नारंग चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने 26 ओवर में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।
         
इससे पहले उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र यादव ने नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को 291 तक पहुंचाया। दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा ने 38 रन पर तीन विकेट और नवदीप सैनी ने 47 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर