गौतम गंभीर शतक से चूके, ध्रुव शौरी से दिल्ली की उम्मीदें कायम

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (22:30 IST)
नई दिल्ली। ओपनर गौतम गंभीर (86) शतक से चूक गए जबकि ध्रुव शौरी ने नाबाद 65 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर दिल्ली की उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदें कायम रखीं।
         
दिल्ली के पालम मैदान पर खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी मुकाबले में यूपी की टीम आठ विकेट पर 270 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 291 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 63 रन से पीछे है। 
        
पूर्व कप्तान एवं ओपनर गंभीर ने 122 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। दिल्ली एक समय एक विकेट पर 125 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी। 
 
लेकिन फिर 217 रन तक जाते जाते उसके छह विकेट गिर गए। शौरी ने 163 गेंदों का सामना किया है और सात चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाकर दिल्ली की बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को कायम रखा।
         
गंभीर ने उन्मुक्त चंद (21) के साथ पहले विकेट के लिए 59 और शौरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रिषभ पंत 23 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए। 
 
मिलिंद कुमार का खाता नहीं खुला जबकि मनन शर्मा ने नौ और नीतीश राणा ने 13 रन बनाए। शौरी के साथ पुलकित नारंग चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने 26 ओवर में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।
         
इससे पहले उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र यादव ने नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को 291 तक पहुंचाया। दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा ने 38 रन पर तीन विकेट और नवदीप सैनी ने 47 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)