गंभीर बोले, युवराज को और मौका देने की जरूरत...

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (16:59 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज और उसके बाद खेले जाने वाले एकमात्र ट्वंटी-20 मैच के लिए टीम में जगह न मिलने पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें और अधिक मौका दिए जाने की जरूरत थी। 
            
दिल्ली के गंभीर ने हैरानी जताते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि युवराज को बाहर किए जाने के पीछे उन्हें आराम दिए जाने का कारण उचित है। यदि आप उन्हें 2019 में विश्वकप में खेलते देखना चाहते हैं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका दिए जाने की जरूरत है।
         
उन्होंने कहा, युवराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने पूरे रंग में मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्हें लय में रहने के लिए मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए था। युवराज का विकल्प ढूंढना इतना आसान नहीं है और उन्हें इस तरह से टीम से बाहर रखना उनकी लय तोड़ने जैसा है। 
           
गंभीर ने कहा, युवराज के लिए इस तरह टीम में वापसी करना बेहद कठिन हो जाएगा। हमें उम्मीद यही करनी चाहिए कि ऐसा न हो और वे जल्द ही टीम में जगह बनाएं, क्योंकि वे वनडे के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं।
 
टीम इंडिया इस समय विश्व की सबसे फिट टीमों में से एक है और युवराज सिंह तथा सुरेश रैना जैसे दिग्ग्ज बल्लेबाजों को खराब फिटनेस का हवाला देकर श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
                
यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे। राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि युवराज को आराम दिया गया है। हालांकि टीम में जगह बनाने के लिए सभी के पास अभी अवसर मौजूद हैं।     
               
उल्लेखनीय है कि मौजूदा टीम प्रबंधन, कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि फिटनेस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और फिटनेस के अभाव में किसी के लिए भी टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
               
सीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि औसतन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को यो-यो टेस्ट में 21 अंक मिले हैं, जबकि विराट, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे जैसे क्रिकेटरों को 19.5 अंक मिले हैं। (वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर

अगला लेख