इंग्लैंड के कोच बनाए जा सकते हैं गेलेस्पी

Webdunia
रविवार, 24 मई 2015 (13:24 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गेलेस्पी को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है और इसी को लेकर उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत भी की है।
 
40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैंने ईसीबी के नवनियुक्त निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस से बात की है और अभी मुख्य कोच के फैसले पर विचार किया जा रहा है।
 
गिलेस्पी ने 71 टेस्ट मुकाबलों में 259 विकेट अपने नाम किए हैं और वे इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशायर को भी पिछले 4 वर्षों से कोचिंग दे रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और हम एक सकारात्मक कदम की ओर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने (स्ट्रास) मुझे बताया कि इस पद के लिए बहुत से क्रिकेटर तैयार हैं लेकिन सही और सक्षम व्यक्ति का चुनाव करने के लिए थोड़ा समय लगेगा।
 
गत दो सप्ताह पहले पीटर मूर्स को इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही क्रिकेट सीरीज के लिए पॉल फरब्रेस को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
 
हालांकि इससे पहले जस्टिन लेंगर के नाम पर भी इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच बनने को लेकर जोर-शोर से चर्चा चल रही थी लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग देने के उनके फैसले के बाद वे इस दौड़ से हट गए थे। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया