सदी के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के वे रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूट पाए

Webdunia
सोमवार, 27 अगस्त 2018 (11:40 IST)
गूगल डूडल के जरिए सदी के महानतम क्रिकेटर सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का 110 वां जन्मदिन मना रहा है। ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्हें 'द डॉन' के नाम से भी जाना जाता है। ब्रैडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत था जो कि अब भी एक विश्व रिकॉर्ड है। यह औसत इतना ज्यादा है कि आज तक कोई भी बल्लेबाज इसके पास भी नहीं पहुंच पाया है।
 
 
सर ब्रैडमैन ने अपना क्रिकेट करियर 1928 में शुरू किया था। 1948 में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतक बनाए।
 
सर ब्रैडमैन ने घरेलू क्रिकेट में 95.14 के औसत से 28,067 रन बनाए जिसमें उनका हाई स्कोर 452 नॉट आउट रहा। घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने 117 शतक लगाए।  उन्होंने 13 अर्द्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 2 विकेट लिए।
 
सर ब्रैडमैन ने 80 टेस्ट मैचों में 99.94 के औसत से कुल 6,996 रन बनाए थे। वो औसतन हर तीसरी पारी में एक शतक लगाते थे। ब्रैडमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन शेफील्ड शील्ड में उनका औसत 100 के पार था। शेफील्ड शील्ड की 96 पारियों में उनका औसत 110.19 था।
 
सर ब्रैडमैन अपने आखिरी टेस्ट के दौरान शून्य पर आउट होकर 100 का अद्भुत औसत हासिल करने से चूक गए थे। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने और 100 का औसत हासिल करने के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत थी। लेकिन ब्रैडमैन मैच के पहले ही दिन लेग स्पिनर एरिक होलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
उनके नाम एक टेस्ट मैच श्रंखला में सबसे ज़्यादा 974 रनों का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा सर ब्रैडमैन एक ही दिन में तिहरा शतक (309 रन) बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
 
सर डॉन ब्रैडमैन ने तीन ओवर में शतक लगा दिया था। उस वक्त 8 गेंदों का ओवर हुआ करता था और ब्रैडमैन ने 22 गेदों में शतक बनाया था। ये मुकाबला 1931 में  ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच खेला गया था। ब्रेडमैन ने इस मैच में 256 रन जड़े थे। जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख