चैपल ने बताया वॉर्नर, स्मिथ, मार्श को भावी कप्तान

Webdunia
गुरुवार, 11 दिसंबर 2014 (20:11 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा कि यदि माइकल क्लार्क भविष्य में कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
लगातार चोटों से जूझ रहे क्लार्क के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। भावी कप्तान के तौर पर स्मिथ के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन चैपल का मानना है कि डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
 
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टैलेंट मैनेजर चैपल ने ‘द एडवरटाइजर’ से कहा, मुझे लगता है कि स्टीव भावी कप्तान हो सकता है। उन्होंने कहा, मैं डेविड वॉर्नर का बड़ा प्रशंसक हूं। मेरा मानना है कि वे इस काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। मिशेल मार्श भी अच्छे कप्तान साबित होंगे। 
 
चैपल ने कहा, उन्‍होंने जूनियर स्तर पर कप्तानी की है, लिहाजा उनमें नेतृत्व क्षमता है। समय आने पर जिसे भी मौका मिलेगा, वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शेन वार्न के बाद दूसरे लेग स्पिनर के लिए आलोचकों और क्रिकेट प्रेमियों को संयम बरतना होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?