अंतिम गेंद पर गुजरात टाइटंस ने मुम्बई इंडियंस को तीन विकेट से हराया

WD Sports Desk
बुधवार, 7 मई 2025 (00:51 IST)
MIvsGT गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (नाबाद 38), शरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 26) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में मुम्बई इंडियंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हरा दिया है।

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेाबज साई सुदर्शन (पांच) रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाज करने आये जॉश बटलर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में अश्विनी कुमार ने जॉश बटलर 27 गेंदों में 30 रन को आउटकर गुजरात को दूसरा झटका दिया।

14वें ओवर की समाप्ति पर बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय गुजरात ने दो विकेट पर 107 रन बना लिये थे। बारिश रूकने के बाद खेल शुरु होने पर गेंदबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गिल ने 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने शरफेन रदरफोर्ड 15 गेंदों में (28) रन को पगबाधा आउट किया। 17वें ओवर में बुमराह ने शाहरुख खान (छह) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया।

इसके बाद अश्विनी कुमार ने राशिद खान (दो) को आउटकर मैच मुम्बई के पक्ष में कर दिया। 18 ओवर के बाद फिर से बारिश शुरु होने के समय गुजरात ने छह विकेट पर 132 रन बना लिये है हालांकि डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार गुजरात मैच में चार रन पीछे है।बारिश रूकने के बाद गुजरात को एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला। गेराल्ड कोएत्जी छह गेंदों में (12) रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुये। गुजरात ने 19 ओवर में सात विकेट पर 147 के लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। राहुल तेवतिया आठ गेंदों में (11) रन बनाकर नाबाद रहे।

मुम्बई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ,ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने दो-दो बल्लेबाज को आउट किया। दीपक चाहर को एक विकेट मिला।

इससे पहले आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रायन रिकलटन (दो) और रोहित शर्मा (सात) के विकेट 26 के स्कोर तक गवां दिये। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने पारी को संभाला और जूझारू पारी खेलते हुए तीसरे विकेट के लिये 71 जोड़े। 11वें ओवर में साई किशोर ने सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में (35) रन को आउटकर इस साझेदारी को अंत किया। 12वें ओवर में राशिद खान ने विल जैक्स को आउटकर मुम्बई को चौथा झटका दिया।

विल जैक्स ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। इसके बाद मुम्बई के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आये। हार्दिक पंड्या (एक), तिलक वर्मा (सात) और नमन धीर (सात) रन बनाकर आउट हुये। कॉर्बिन बॉश 20वें ओवर में रनआउट हुये। कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए (27) रन बनाये। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने दो विकेट लिये। अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख