दाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर तो बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और मार दिया चौका, वाह विहारी (Video)

Webdunia
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)
इंदौर: इंदौर के होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश बनाम आंध्र के मैच में हनुमा विहारी ने ऐसा काम किया कि मप्र के स्थानीय क्रिकेट प्रशंसको का भी दिन जीत लिया। गौरतलब है कि विहारी को आवेश खान की बाउंसर पर चोट लगी जिस समय आंध्र का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था। वह मैदान छोड़कर चले गए और बाद में स्कैन में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रेक्चर हुआ था।    
 
लेकिन आज जब कर्नाटक के 9 विकेट गिर गए तो कप्तान ने पारी घोषित नहीं कि बल्कि हनुमा विहारी क्रीज पर आए। दाएं हाथ की कलाई में चोट लगने के बाद भी वह बल्लेबाजी करने उतरे और बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। यही नहीं जिस गेंदबाज ने उन्हें चोटिल किया उस ही गेंदबाज (आवेश खान)  को उन्होंने बाएं हाथ से ही चौका मारा। जिसका वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।
<

Hanuma Vihari is batting left handed because he has broken his wrist! The dedication level peaked here! pic.twitter.com/AEYsVvaSbT

— Abhishek Upadhyay (@Abhishek1o11) February 1, 2023 >
आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी ने बायें हाथ में चोट के बावजूद इसी से बल्लेबाजी करते हुए आवेश खान की तेज गेंदबाजी का डटकर सामना किया और बुधवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मैच के दूसरे दिन 10वें विकेट के लिये 26 रन जोड़कर मध्य प्रदेश के खिलाफ 379 रन बनाने में मदद की।
 
आंध्र ने फिर गत चैम्पियन मध्य प्रदेश के स्टंप तक 144 रन तक चार विकेट झटककर मैच पर नियत्रंण बना लिया था।दो विकेट पर 262 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए आंध्र की टीम के लिये चीजें उसके अनुरूप नहीं रहीं और मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने रिकी भुई (149 रन) और करण शिंदे (110 रन) के बीच 251 रन की विशाल साझेदारी के दौरान जूझने के बाद वापसी की।शिंदे ने 254 रन गेंद में अपना शतक पूरा किया जबकि भुई ने घरेलू टीम के गेंदबाजी आक्रमण को हताश करना जारी रखा।
 
मध्यम गति के गेंदबाज अनुभव अग्रवाल (72 रन देकर चार विकेट) ने इस भागीदारी का अंत किया। शिंदे इस गेंदबाज की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री को कैच दे बैठे और इस समय टीम का स्कोर 323 रन था।
 
पांच रन बाद भुई की मैराथन पारी अग्रवाल की गेंद पर सारांश जैन के कैच लेने से समाप्त हुई।मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने फिर लगातार अंतराल पर विकेट झटके और जब आंध्र का स्कोर नौ विकेट पर 353 रन था तब विहारी बल्लेबाजी के लिये उतरे।
 
बायें हाथ की कलाई चोटिल होने के बाद बायें हाथ से बल्लेबाजी करते हुए आंध्र के कप्तान ने दो बाउंड्री लगाकर टीम को 379 रन तक पहुंचाया। उन्होंने केवल एक हाथ से बल्लेबाजी की।जैन ने उन्हें 27 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। वह मंगलवार को 16 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे जब आवेश खान के बाउंसर से वह चोटिल हो गये।
<

Do it for the team. Do it for the bunch.
Never give up!!
Thank you everyone for your wishes. Means a lot!! pic.twitter.com/sFPbHxKpnZ

— Hanuma vihari (@Hanumavihari) February 1, 2023 >
विहारी की इस साहसिक पारी ने जनवरी 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उनकी शानदार पारी याद दिला दी जब ‘हैमस्ट्रिंग चोट’ के बावजूद रविचंद्रन अश्विन के साथ उन्होंने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का चार घंटे तक डटकर सामना किया और प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत से वंचित कर दिया।इसके बाद मध्य प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज मंत्री और यश दूबे के बीच पहले विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी से मजबूत शुरूआत की।
 
केवी शशिकांत (37 रन देकर दो विकेट) ने आंध्र को पहला विकेट दूबे के रूप में दिलाया। साथी सलामी बल्लेबाज मंत्री को पृथ्वी राज (सात रन देकर एक विकेट) ने आउट किया।
 
शुभम शर्मा (51 रन) और फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े। पर नीतिश कुमार रेड्डी ने पाटीदार को आउट कर करारा झटका दिया।स्टंप तक कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अनुभव अग्रवाल ने अभी खाता नहीं खोला है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया