...तो मैं कानून का सहारा लूंगा : भज्जी

Webdunia
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (19:40 IST)
नई दिल्ली। हरभजन सिंह ने विवादास्पद अंपायर डेरेल हेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह ऑस्ट्रेलियाई अंपायर भड़काऊ टिप्पणी करके उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना जारी रखता है तो उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
 
हेयर ने कहा कि संदिग्ध एक्शन वाले युवाओं ने उसे अपना आदर्श बनाया हुआ है। गुस्साए हरभजन ने कहा कि मेरे पास डेरेल हेयर की बकवास के लिए कोई समय नहीं है। वह कौन है? क्या वह आईसीसी से बड़ा है? 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन अगर वह फिर उकसाऊ टिप्पणी से मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने या बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मेरी उपलब्धियों को कम करने का प्रयास करता है तो मैं बीसीसीआई से बात करूंगा और हेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।
 
एक ऑस्ट्रेलियाई स्थानीय अखबार को दिए हालिया साक्षात्कार में हेयर ने कहा कि मैंने 90 के दशक के अंत में कहा था कि अगर इसके बारे में कुछ नहीं किया गया तो आपके पास ‘चकर्स’ की पीढ़ियां होंगी और अब आपके पास हैं। वे हरभजन सिंह और सकलेन मुश्ताक और मुरलीधरन का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं, यही समस्या है। 
 
जब से हरभजन का करियर शुरू हुआ है, उनके और ऑस्ट्रेलियाईयों के बीच तनातनी बनी रही है, लेकिन उन्हें हेयर की टिप्पणी के बारे में यह बात नापसंद थी कि वह हर चीज को एक ही तराजू में तौलने की कोशिश करते हैं। 
 
हरभजन ने कहा कि 3 से 4 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों का एक्शन संदिग्ध पाए जाने से हेयर को यह अधिकार किसने दे दिया कि वे हर किसी को एक ही नजर से देखे। जिनके एक्शन में समस्या है, वे इसे सुधारने के लिए कदम उठाएंगे। 
 
भारत के लिए 413 टेस्ट और 259 वनडे विकेट चटकाने वाले हरभजन ने कहा कि वैसे मैंने 2005 में बी फोस्टर के तहत ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में और 1999 में फ्रेड टिटमस के तहत बायो मैकेनिक परीक्षण कराया था। आईसीसी के पास मेरी सारी रिपोर्ट्स हैं और इस पूर्व अंपायर ने मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। 
 
हरभजन ने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचने के लिए 14 साल तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है और कोई भी ऐरा-गैरा इसे खराब नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वे ‘दूसरा’ के कार्यान्वयन में सफल रहने वालों में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे 34 वर्षीय हरभजन ने कहा कि सकलेन मुश्ताक ने दूसरा की खोज की और मैंने इस कला में पारंगतता हासिल की। मैं ‘दूसरा’ का सफल कार्यान्वयन कर गौरवान्वित हूं। अगर कोई गेंदबाज वैध सीमा में ‘दूसरा’ नहीं कर पाते तो यह मेरी समस्या नहीं है। (भाषा) 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल