हरभजन बोले, मेरी भूमिका में बदलाव नहीं

Webdunia
रविवार, 7 जून 2015 (20:15 IST)
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अपनी वापसी को सही साबित करने के लिए बेताब भारत दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम में उनकी भूमिका वही होगी जो आज से पांच-सात साल पहले थी, जब वह गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे।
 
टीम की ढाका रवानगी की पूर्व संध्या पर हरभजन ने कहा, मेरी भूमिका आज भी वही है जो आज से पांच-सात साल पहले थी। सभी गेंदबाजों को एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत होती है। जब बात लक्ष्य को लेकर होती है तो यह वैसे ही था जब मैं अनिल कुंबले या अमित मिश्रा के साथ खेल रहा था। इसका मतलब जीत के लिए एक-दूसरे की मदद से है। 
 
दो साल बाद वापसी करने पर जब उनसे नए और हरभजन में अंतर पूछा गया तो तुरंत जवाब देते हुए कहा आपको कोई अंतर दिख रहा है क्या? कोई अंतर नहीं है। भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर काबिज भज्जी ने फिर इस बात पर बल दिया कि उनको हमेशा इस बात का विश्वास था कि वे टीम में वापसी करेंगे।
 
टर्बनेटर ने कहा, मैं पिछले दो सालों से टीम से बाहर था लेकिन यह बात हमेशा मेरे दिमाग थी कि मैं वापसी करूंगा। मुझे जब भी जिस स्तर पर मौका मिला है मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वापसी की बात हमेशा मेरे दिमाग में थी इसी के लिए मैं क्रिकेट खेल रहा था।

आर. अश्विन के साथ उनकी जोड़ी के बारे में भज्जी ने कहा, हमारा मुख्य काम टीम को जीत दिलाना है और उसके साथ खेलना और गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा रहेगा। हम दोनों भारतीय टीम की जीत के लिए खेलेंगे। इसलिए हम लोग एक टीम के रूप में जा रहे हैं और जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत होगी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार