Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20 : आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान

हमें फॉलो करें T20 : आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान
, बुधवार, 15 जून 2022 (21:04 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को 2 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया।
 
टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला। त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में उपकप्तान पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है और घरेलू सीरीज के बाद वे इंग्लैंड में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
 
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे।
 
विकेटकीपर 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक होंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन और सैमसन दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
 
भारतीय टी- 20 टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला खिलाड़ियों को छेड़छाड़ से बचाने के लिए SAI ने उठाया यह बड़ा कदम